Noida lady thief smuggled many precious items from houses and pg later arrested पहले रेकी करती,बाद में पार कर देती कीमती सामान, नोएडा में पकड़ी गई 'लेडी थीफ', Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर NewsNoida lady thief smuggled many precious items from houses and pg later arrested

पहले रेकी करती,बाद में पार कर देती कीमती सामान, नोएडा में पकड़ी गई 'लेडी थीफ'

महिला ने बताया कि 20 मई को उसने न्यू अशोक नगर स्थित एक घर से घड़ी, दो मोबाइल और पर्स चुराया था। अन्य दो मोबाइल भी दिल्ली के अलग-अलग स्थानों से चोरी किए थे। रेनू ने दो मोबाइल नोएडा के सेक्टर-15 स्थित घर से चुराए थे, जिन्हें उसने राहगीरों को बेहद कम दाम में बेच दिया था।

Utkarsh Gaharwar लाइव हिन्दुस्तान, नोएडाWed, 21 May 2025 09:30 AM
share Share
Follow Us on
पहले रेकी करती,बाद में पार कर देती कीमती सामान, नोएडा में पकड़ी गई 'लेडी थीफ'

फेज-1 थाने की पुलिस ने रेकी करने के बाद घरों और पीजी में चोरी करने वाली महिला को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पहचान दिल्ली के न्यू अशोक नगर निवासी रेनू उर्फ नैना के रूप में हुई। उसके पास से चोरी के चार मोबाइल, एक महंगी घड़ी, नगदी समेत अन्य सामान बरामद हुआ।

फेज-1 थाना प्रभारी ने बताया कि पीजी और घरों से मोबाइल और लैपटॉप चोरी होने का मामला सामने आया था। स्थानीय लोगों ने आशंका जताई थी कि वारदात कोई महिला कर रही है। इसके बाद उसकी गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गई। मंगलवार को वह वारदात करने की फिराक में रेकी कर रही थी, तभी मुखबिर ने इसकी सूचना झुंडपुरा चौकी प्रभारी को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान पता चला कि महिला के खिलाफ नोएडा के अलग-अलग थानों में छह केस दर्ज हैं। दिल्ली के थानों में भी उसके खिलाफ दर्ज मुकदमों की सूची काफी लंबी है।

महिला ने बताया कि 20 मई को उसने न्यू अशोक नगर स्थित एक घर से घड़ी, दो मोबाइल और पर्स चुराया था। अन्य दो मोबाइल भी दिल्ली के अलग-अलग स्थानों से चोरी किए थे। रेनू ने दो मोबाइल नोएडा के सेक्टर-15 स्थित घर से चुराए थे, जिन्हें उसने राहगीरों को बेहद कम दाम में बेच दिया था।

बचने के लिए बहाने बनाती थी

पुलिस अधिकारी ने बताया कि जब महिला किसी पीजी में दाखिल होती है और उसे कोई देख लेता तो वह कहती है कि उसका बेटा या भाई पढ़ाई या नौकरी कर रहा है। वह उसके लिए किराये का कमरा देखने के लिए आई है। ऐसे में लोगों को उसपर शक नहीं होता है। जिस पीजी में किसी की नजर, उस पर नहीं पड़ती, उसी को रेनू निशाना बना लेती है। रेकी के दौरान घरों के आसपास जब वह मंडराती है और कोई उसे टोकता है तो वह बतौर घरेलू सहायिका काम की तलाश में आने का बहाना बनाती है।

पति-पत्नी ने अलग-अलग क्षेत्र बांट रखा

चौकी प्रभारी ने बताया कि रेनू और उसके पति ने वारदात के लिए अलग-अलग क्षेत्र को तय कर रखा था। जिस हिस्से में रेनू वारदात करती थी, उस हिस्से में उसका पति घटना करने के लिए नहीं आता था। चोरी के मकसद से दोनों सुबह दस बजे के आसपास निकलते थे और रात में नौ बजे के आसपास लौटते थे। दोनों वारदात करने के लिए सुबह पांच बजे ही पीजी में पहुंच जाते थे। आशंका जताई जा रही है कि दोनों ने नोएडा के अलग-अलग थाना क्षेत्र में अब तक 30 से अधिक वारदातें की हैं। नोएडा के अलावा दोनों का दिल्ली में भी आतंक है। दिल्ली पुलिस भी लंबे समय से रेनू की तलाश कर रही थी।

पति पर भी पुलिस की नजर

प्राथमिक जांच में सामने आया है कि गिरफ्त में आई महिला के पति ने भी नोएडा के अलग-अलग था नाक्षेत्र में कई वारदात की है। ऐसे में पुलिस उसकी भी गिरफ्तारी करने का प्रयास कर रही है। पुलिस यह भी पता लगा रही है की रेनू के गिरोह में अन्य आरोपी तो नहीं शामिल हैं। आपराधिक प्रवृत्ति की होने के कारण महिला के परिजनों ने उससे दूरी बना ली है।