सैयामी खेर से कही थी ये सर्जरी कराने की बात, एक्ट्रेस के लुक्स से संतुष्ट नहीं थे फिल्ममेकर्स
सैयामी खेर ने बताया कि करियर के शुरुआती दिनों में उनसे लिप जॉब कराने को कहा गया था और कहा गया था कि उन्हें नोज जॉब करानी चाहिए। लेकिन उनका कॉस्मेटिक सर्जरी वाले मुद्दे पर सोचना थोड़ा अलग है।

कई बॉलीवुड एक्ट्रेसेज अपनी कॉस्मेटिक सर्जरी को लेकर खुलकर बोली हैं। खुशी कपूर, प्रियंका चोपड़ा और श्रुति हासन जैसी तमाम अभिनेत्रियों ने इस विषय पर खुलकर अपनी राय रखी है। लेकिन बावजूद इसके उन्हें कई बार सवालों के घेरे में खड़ा किया गया। अब एक इंटरव्यू में सैयामी खेर से जब इस बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने बताया कि कैसे कई बार फिल्ममेकर्स की तरफ से भी इस तरह की सर्जरी करवाने का प्रेशर होता है जिसकी वजह से एक्टर्स इस तरह के विकल्प चुनते हैं। सैयामी ने बताया कि उनसे करियर के शुरुआती दिनों में नोज और लिप जॉब कराने को कहा गया था।
एक्टर्स और एक्ट्रेस दोनों पर होता है यह दबाव
सैयामी खेर ने बताया, "सिर्फ एक्ट्रेसेज पर? नहीं, मुझे लगता है एक्टर्स-एक्ट्रेसेज सभी पर यह दबाव होता है। मुझे लगता है कि कोई जैसा दिखता है, वैसा होने में अगर सहज या खुश नहीं है, और कुछ ऐसा है जो करने में सहज नहीं है, किसी भी सूरत में, उन्हें यह तभी करना चाहिए जब उन्हें लगता है कि इसके बाद उन्हें बेहतर महसूस होगा, ज्यादा खुशी महसूस होगी। लेकिन यह दुनिया क्या सोचती है, उससे आपको इतना प्रभावित नहीं होना चाहिए, ऐसा मुझे लगता है। कुछ लोगों ने मुझसे कहा कि मुझे लिप जॉब (होठों की सर्जरी) करानी चाहिए क्योंकि मेरे होंठ उतने बड़े नहीं हैं।"
लोगों ने दी थी लिप-नोज जॉब कराने की सलाह
सैयामी ने कहा कि कुछ लोगों ने उनसे यह भी कहा कि उन्हें नोज जॉब यानि अपनी नाक की सर्जरी करानी चाहिए। एक्ट्रेस ने बताया कि उन्हें कभी भी सर्जरी कराने की जरूरत महसूस नहीं हुई। एक्ट्रेस ने कहा, "मैं ठीक हूं। मुझे अपने होंठ जैसे हैं वैसे पसंद हैं। मुझे उनसे कोई दिक्कत नहीं है। वो मेरे लिए यूनिक हैं। वरना तो हर कोई ये सब कराकर आखिर में फैक्ट्री से निकले किसी प्रोडक्ट जैसा दिखने लगेगा। आप किसी खास तरह के दिखते हैं और यही आपको अनूठा बनाता है। तो मुझे लगता है कि हमें ऐसा माहौल चाहिए जहां पर बहुत ज्यादा असुरक्षा का भाव ना हो।"
'बात यह नहीं होनी चाहिए कि आपके होंठ...'
'घूमर', 'जाट' और 'मिर्जया' में काम कर चुकीं सैयामी खेर ने बताया कि यह सब (आपके लुक्स) आपकी इनसिक्योरिटी की वजह नहीं बनने चाहिए। क्या इस शख्स की परफॉर्मेंस मेरे दिल को छू रही है या नहीं? बात यह नहीं होनी चाहिए कि उसके होंठ बड़े हैं या नहीं। फिल्म 'जाट' में सैयामी खेर एक बोल्ड पुलिस ऑफिसर के किरदार में नजर आई थीं जो राणातुंगा नाम के एक माफिया के खिलाफ आवाज उठाती है, लेकिन उसे नहीं पता होता है कि यह शख्स और इसका परिवार वहशीपन की हर हद पार कर जाएगा। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर वर्ल्डवाइड 118 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।