Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtawah-auraiya NewsTragic Road Accident Claims Life of 39-Year-Old Youth from Madhya Pradesh
सड़क हादसे में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत
Etawah-auraiya News - इटावा में एक सड़क हादसे में मध्यप्रदेश के 39 वर्षीय युवक अशोक की इलाज के दौरान मौत हो गई। हादसे के समय अशोक बाइक से जा रहे थे, तभी उनकी बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई। गंभीर चोटों के कारण उन्हें जिला...
Newswrap हिन्दुस्तान, इटावा औरैयाWed, 21 May 2025 09:32 AM

इटावा। सड़क हादसे मध्यप्रदेश के युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई, युवक की मौत की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया। मध्य प्रदेश के भिंड महरौली निवासी 39 वर्षीय अशोक पुत्र राम रतन सोमवार दोपहर बाइक से हनुमंतपुरा चौराहा जा रहे थे, तभी साहसों थाना क्षेत्र के क्वारी पुल के पास बाइक अनियंत्रित होकर फिसल गई। हादसे में अशोक गंभीर रूप से घायल हो गए। जिला अस्पताल से डॉक्टर ने मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया था। वहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।