UP Moradabad Snake Bite Alert During Summers Treatment available at CHC PHC District Hospital यूपी के इस शहर में जहरीले सांपों का अलर्ट, काटने पर मिलेगा पूरा इलाज, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP NewsUP Moradabad Snake Bite Alert During Summers Treatment available at CHC PHC District Hospital

यूपी के इस शहर में जहरीले सांपों का अलर्ट, काटने पर मिलेगा पूरा इलाज

गर्मी और उमस में सांप निकलने का सिलसिला तेज होने और सर्पदंश बढ़ने की आशंका को लेकर यूपी के मुरादाबाद में अलर्ट जारी कर दिया गया है। मुरादाबाद में मंडल स्तरीय जिला अस्पताल, सीएचसी और पीएचसी पर सर्पदंश का इलाज होगा।

Srishti Kunj वरिष्ठ संवाददाता, मुरादाबादWed, 21 May 2025 02:12 PM
share Share
Follow Us on
यूपी के इस शहर में जहरीले सांपों का अलर्ट, काटने पर मिलेगा पूरा इलाज

गर्मी और उमस में सांप निकलने का सिलसिला तेज होने और सर्पदंश बढ़ने की आशंका को लेकर यूपी के मुरादाबाद में अलर्ट जारी कर दिया गया है। मुरादाबाद में मंडल स्तरीय जिला अस्पताल के साथ ही सभी सीएचसी और पीएचसी पर सर्पदंश के इलाज में इस्तेमाल होने वाली एंटी स्नेक वेनम की उपलब्धता बढ़ाई जा रही है। मुरादाबाद में केंद्रीय ड्रग स्टोर के प्रभारी त्रिवेंद्र चौहान ने बताया कि लखनऊ स्थित कार्पोरेशन से एंटी स्नेक वेनम की डेढ़ हजार वाइल की आपूर्ति कर दी गई है। जिन्हें जिला अस्पताल, सीएचसी और पीएचसी को भेजा जा रहा है।

जिला अस्पताल के चिकित्साधीक्षक डॉ. राजेंद्र कुमार ने बताया कि सर्पदंश से पीड़ित व्यक्ति को एक बार में पांच से दस इंजेक्शन लगेंगे। सांप का जहर अधिक होने की स्थिति में इससे भी अधिक इंजेक्शनों की जरूरत पड़ सकती है। दो घंटे में मरीज की हालत में जरा भी सुधार नहीं आने पर एक साथ कई इंजेक्शन लगाए जा सकते हैं।

ये भी पढ़ें:डेढ़ साल पहले लव मैरिज, फिर क्या हुआ कि आसिफ ने मुस्कान की कर दी बेरहमी से हत्या

अभी पूरी तरह मिटा नहीं झाड़ फूंक का कलंक

गर्मी और बारिश के मौसम में सर्पदंश की घटना होने के बाद अब अधिकतर पीड़ित जल्द से जल्द अस्पताल पहुंचाए जा रहे हैं। चीफ फार्मासिस्ट पंकज पांडेय के मुताबिक लोगों में जागरूकता बढ़ने के चलते लोग सांप के काटने के बाद अब पीड़ित को झाड़ फूंक करने वालों के चक्कर में फंसाने से बच रहे हैं, लेकिन फिर भी सुदूर गांवों में झाड़ फूंक के चक्कर में पड़ने से काट लेने वाले सांप के जहरीला होने की स्थिति में पीड़ित के मौत के आगोश में समा जाने के इक्का-दुक्का मामले अब भी सामने आ रहे हैं। सर्पदंश से पीड़ित मरीज की मौत पर अब चार लाख रुपये मुआवजा दिए जाने का प्रावधान है।

लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करे| पाएं Lucknow news , Prayagraj News , Varanasi News , Gorakhpur News , Kanpur News , Aligarh News से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में |