Love marriage one and a half years ago, then what happened that husband Asif brutally murdered Muskaan डेढ़ साल पहले लव मैरिज, फिर ऐसा क्या हुआ कि पति आसिफ ने मुस्कान की कर दी बेरहमी से हत्या, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP NewsLove marriage one and a half years ago, then what happened that husband Asif brutally murdered Muskaan

डेढ़ साल पहले लव मैरिज, फिर ऐसा क्या हुआ कि पति आसिफ ने मुस्कान की कर दी बेरहमी से हत्या

राजधानी लखनऊ में लव मैरिज के डेढ़ साल बाद पति आसिफ ने पत्नी मुस्कान की चाकू से गोद कर बेरहमी से हत्या कर दी है। इसके बाद हत्या का हादसा दिखाने के लिए शव को सड़क किनारे फेंक दिया। पुलिस आरोपी पति को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

Deep Pandey लाइव हिन्दुस्तानWed, 21 May 2025 02:04 PM
share Share
Follow Us on
डेढ़ साल पहले लव मैरिज, फिर ऐसा क्या हुआ कि पति आसिफ ने मुस्कान की कर दी बेरहमी से हत्या

राजधानी लखनऊ में दिलदहला देने वाली वारदात सामने आई है। यहां मोहनलालगंज हुलासखेड़ा में बुधवार को एक महिला का शव पड़ा मिला। शरीर पर कई जगह गहरे घाव थे। शव की पहचान करते हुए पुलिस ने शक के आधार पर महिला के पति को हिरासत में लिया। पूछताछ में पता चला कि आसिफ और मुस्कान ने डेढ़ साल पहले लव मैरिज की थी। विवाद से परेशान आसिफ ने अपनी पत्नी मुस्कान की चाकू से गोद कर बेरहमी से हत्या कर दी। इसके बाद हत्या का हादसा दिखाने के लिए शव को सड़क किनारे फेंक दिया।

बुधवार सुबह हुलाखेड़ा में एक महिला का शव पड़ा मिला था। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। महिला के शरीर पर गहरे घाव थे। इससे हत्या किए जाने का अंदेशा हुआ। शव की पहचान मोहनलालगंज निवासी मुस्कान के तौर पर हुई। पति आसिफ से पूछताछ किए जाने पर वह सही जानकारी नहीं दे रहा था। पुलिस ने कड़ाई की तो उसने सच उगल दिया।

पता चला कि मुस्कान और आसिफ ने करीब डेढ़ साल पहले लव मैरिज की थी। इसके बाद कुछ दिन सब ठीक चला। हंसी खुशी से रहे थे। फिर पति-पत्नी के बीच विवाद होने लगा। विवाद बढ़ने लगा। फिर दोनों के बीच अक्सर झगड़ा होने लगा। इससे आजिज होकर पति आसिफ ने चाकू से गोद कर पत्नी मुस्कान की बेरहमी से हत्या कर दी और शव को सड़क पर फेंक कर भाग गया जिससे हत्या नहीं हादसा लगे। इस इंस्पेक्टर दिलेश कुमार सिंह के मुताबिक पति से पूछताछ की गई है। पत्नी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

ये भी पढ़ें:लखनऊ में ई-रिक्शे पर फिर हैवानियत की कोशिश, घबराई युवती चलती गाड़ी से कूदी
ये भी पढ़ें:लखनऊ में अवैध निर्माण पर बड़ा ऐक्शन, एलडीए ने चारबाग के मोहन होटल को सील कराया
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करे| पाएं Lucknow news , Prayagraj News , Varanasi News , Gorakhpur News , Kanpur News , Aligarh News से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में |