Doctor Files Fraud Case Against Man for Plot Deal in Lucknow प्लॉट दिलाने का झांसा देकर डॉक्टर से हड़पे 72 लाख, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsDoctor Files Fraud Case Against Man for Plot Deal in Lucknow

प्लॉट दिलाने का झांसा देकर डॉक्टर से हड़पे 72 लाख

Lucknow News - लखनऊ के पीजीआई कोतवाली में एक डॉक्टर ने प्लॉट दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया। आरोपी हिमांशु ने डॉक्टर से करीब 73 लाख रुपये लिए, लेकिन प्लॉट नहीं दिया। आरोपी के चेक भी बाउंस हो गए और...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊWed, 21 May 2025 08:39 PM
share Share
Follow Us on
प्लॉट दिलाने का झांसा देकर डॉक्टर से हड़पे 72 लाख

लखनऊ, संवाददाता पीजीआई कोतवाली में डॉक्टर ने प्लॉट दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी किए जाने का मुकदमा दर्ज कराया। आरोपित बेटे का इलाज कराने के लिए क्लीनिक पर आता था। इस दौरान ही मुलाकात हुई थी। तेलीबाग निवासी डॉ. अखिलेश पाण्डेय स्पर्श चिल्ड्रेन हॉस्पिटल एण्ड होम्योपैथिक चलाते हैं। सितंबर 2024 में हिमांशु द्विवेदी उर्फ अंकित द्विवेदी बेटे के इलाज अस्पताल आया था। इस दौरान हिमांशु ने डॉक्टर से कहा कि आप क्लीनिक को बड़ा कर ली जाए। मरीज अधिक होने के कारण वेटिंग एरिया में भी जगह नहीं मिल पाती है। हिमांशु की बात सुन कर डॉक्टर ने कहा कि बगल में एक प्लॉट खाली है।

अगर वह मिल जाए तो क्लीनिक बड़ा हो जाएगा। इसके बाद हिमांशु वहां से चला गया। कुछ दिन बाद आरोपित ने डॉ. अखिलेश से दोबारा मुलाकात की। बताया कि प्लॉट रायबरेली निवासी एचसी शुक्ल का है। जो हिमांशु के रिश्तेदार हैं। हम आपको प्लॉट दिला देंगे। बातों में उलझा कर आरोपित ने डॉक्टर से करीब साढ़े तीन लाख रुपये एडवांस लिए। कुछ दिन बाद बोला कि अभी एचसी शुक्ल प्लॉट बेचना नहीं चाहते। यह कहते हुए रुपये वापस किए। जिसके चलते अखिलेश को हिमांशु पर भरोसा हो गया। मैं प्लॉट पहले अपने नाम पर करांऊगा, फिर आपको दूंगा अक्तूबर माह में हिमांशु एक बार फिर से अखिलेश के क्लीनिक पहुंचा। बताया कि शुक्ला जी ने डॉक्टर को प्लॉट बेचने से मना कर दिया है। ऐसे में हिमांशु ने एक प्लान बनाया। जिसके तहत डॉक्टर से रुपये लेकर रजिस्ट्री हिमांशु को अपने नाम पर करानी थी। बाद में हिमांशु यह प्लॉट डॉक्टर को देता। आरोपित पर विश्वास कर चुके डॉ. अखिलेश के टुकड़ों में करीब 73 लाख रुपये दिए। इसके बाद भी जमीन नहीं मिली। आरोपित लगातार टाल मटोल करता रहा। रुपये वापस करने के लिए दिए गए चेक भी बाउंस हो गए। तकादा करने पर हिमांशु ने डॉक्टर के साथ गाली गलौज भी की। आरोपितों की हरकतों से परेशान होकर डॉ. अखिलेश ने एसीपी कैंट से शिकायत की थी। जिनके निर्देश पर पीजीआई कोतवाली में हिमांशु के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज हुआ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।