पानी चलाने के विवाद में मारपीट, छह लोग चोटिल
Gorakhpur News - हरपुर बुदहट थानाक्षेत्र के बिगहि गांव में 18 मई को साझे के मोटर से पानी चलाने के विवाद में दो पक्षों में मारपीट हुई। इस झगड़े में छह लोग घायल हो गए। पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर मामला दर्ज कर...

हरपुर बुदहट, हिन्दुस्तान संवाद हरपुर बुदहट थानाक्षेत्र के बिगहि गांव में साझे के मोटर से पानी चलाने की बात को लेकर दो पक्षो में मारपीट हो गई। दोनों पक्ष से छह लोग चोटिल हो गए। पुलिस ने दोनों पक्ष की तहरीर पर केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। जानकारी के मुताबिक, प्रथम पक्ष से सावित्री देवी पत्नी अशोक ने पुलिस को बताया कि 18 मई की रात साझे के मोटर से पानी चलाने के विवाद में मारपीट हुई। मारपीट में मुझे और देवर ,ननद को चोट आई। पुलिस ने दुर्गा, कैलाश, धीरेश, सोमनाथ, संजनी तथा रेखा पर केस दर्ज कर लिया।
वहीं, दूसरे पक्ष से कैलाश चौहान ने पुलिस को बताया कि 18 मई कि रात मोटर से पानी चलाने पर विवाद में मारपीट की गई है। पुलिस ने लालू ,गोलू ,रविंद्र और अशोक पर केस दर्ज कर लिया। घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।