जमीन के विवाद में फायरिंग में मुकदमा दर्ज
Rampur News - बिलासपुर। संवाददाता रही की पंचायत के दौरान दो पक्षों में विवाद हो गया। झगड़ा बढ़ने पर दोनों पक्षों में तनातनी बढ़ गई और देखते ही देखते मारपीट तक शुरू हो

खजुरिया थाना क्षेत्र में जमीनी विवाद के चलते दो पक्षों में विवाद हो गया तथा एक पक्ष ने लाइसेंसी पिस्टल से फायरिंग तक कर डाली। पुलिस ने एक पक्ष के चार आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है। बीते सोमवार की शाम क्षेत्र के गांव सितौरा में जमीन चल रही की पंचायत के दौरान दो पक्षों में विवाद हो गया। झगड़ा बढ़ने पर दोनों पक्षों में तनातनी बढ़ गई और देखते ही देखते मारपीट तक शुरू हो गई। आरोप है कि एक पक्ष के कुछ व्यक्तियों ने दूसरे पक्ष एक व्यक्ति को जमकर पीटा और उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया।
साथ ही उन्होंने लाइसेंसी पिस्टल निकाल कर घायल पर फायर तक झोंक दिया। जिससे घायल बाल-बाल बच गया। विवाद और फायरिंग की सूचना पाकर थानाध्यक्ष राजीव कुमार भी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस को देख घटना स्थल से फायरिंग करने वाला पक्ष फरार हो गया। बाद में घायल पक्ष रोते बिलखते थाने पहुंच गया और पुलिस को तहरीर सौंप कार्रवाई की मांग की। इस पर थानाध्यक्ष ने बताया कि पीड़ित पक्ष की और से हरविंदर कौर द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर दूसरे पक्ष के गुरप्रीत सिंह निवासी ग्राम पईपुरा, सुखदेव सिंह, अर्जुन सिंह और हरप्रीत सिंह निवासी गांव सितौरा के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। झगड़े में घायल काबुल सिंह को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती करवाया गया है। मामले की विवेचना की जा रही है तथा जांच के आधार पर आगामी कार्रवाई को अमल में लाया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।