Uttar Pradesh ATS Arrests Shehzad for Espionage Linked to Pakistan s ISI जासूस शहजाद के ‘खास खुफिया तंत्र के रडार पर, Rampur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsRampur NewsUttar Pradesh ATS Arrests Shehzad for Espionage Linked to Pakistan s ISI

जासूस शहजाद के ‘खास खुफिया तंत्र के रडार पर

Rampur News - रामपुर, वरिष्ठ संवाददाता। पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में यूपी एटीएस द्वारा गिरफ्तार किए गए शहजाद के ‘खास खुफिया तंत्र के रडार पर आ गए हैं।

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरWed, 21 May 2025 02:05 PM
share Share
Follow Us on
जासूस शहजाद के ‘खास खुफिया तंत्र के रडार पर

पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में यूपी एटीएस द्वारा गिरफ्तार किए गए शहजाद के ‘खास खुफिया तंत्र के रडार पर आ गए हैं। एटीएस का आरोप है कि शहजाद ने यहां भी कुछ लोगों को रुपये और सिम कार्ड दिए हैं, लिहाजा शहजाद के संपर्क में आए लोगों की कुंडली खंगाली जा रही है। मालूम हो कि तीन दिन पहले यूपी एटीएस ने मुरादाबाद से टांडा के आजादनगर निवासी शहजाद पुत्र अब्दुल बहाव को गिरफ्तार किया था। उसके खिलाफ एटीएस ने लखनऊ में मुकदमा दर्ज कराकर कोर्ट में पेश किया था, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।

आरोप है कि शहजाद पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए काम करता था। वह विगत कई वर्षों से पाकिस्तान आता-जाता रहा और चोरी-छिपे भारत व पाकिस्तान के बीच कास्मेटिक, कपड़े, मसाले व अन्य सामान अवैध रूप से सीमा पार लेकर आता-जाता रहा है। यही से वह पाकिस्तानी खफिया एजेंसी आईएसआई के संपर्क में आया। एटीएस के मुताबिक यह तथ्य भी प्रकाश में आया है कि शहजाद पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के कहने पर कई बार भारत में मौजूद उसके एजेंट्स को पैसे उपलब्ध कराता था। वह रामपुर व उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों से भी लोगों को तस्करी की आड़ में आईएसआई के लिए काम करने के उद्देश्य से पाकिस्तान भिजवाता था। इन लोगों के वीजा आदि का इंतजाम भी पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी के एजेंट्स द्वारा करवाया जाता था। आरोप यह भी है कि शहजाद ने भारत के खिलाफ जासूसी करने के लिए पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के एजेंट्स को सिमकार्ड भी उपलब्ध कराए। लिहाजा, शहजाद की गिरफ्तारी के बाद स्थानीय स्तर पर खुफिया तंत्र और सुरक्षा एजेंसियां उसकी कुंडली खंगालने में लगी हैं। शहजाद किस-किसके संपर्क में था। किन लोगों को वह तस्करी की आड़ में आईएसआई के एजेंट्स से मिलवाता था। कितने लागों को पैसे और सिमकार्ड दिए गए हैं, उनकी तलाश हो रही है। वहीं, पत्नी रजिया ने बताया कि उसके पति बेगुनाह है। पत्नी से लेकर पड़ोसियों तक से पूछताछ शहजाद की गिरफ्तारी के बाद से एकाएक टांडा सुर्खियों में है। स्थानीय स्तर पर पुलिस और खुफिया तंत्र से जुड़े अधिकारियों ने शहजाद की पत्नी और आसपास के लोगों से शहजाद के बारे में जानकारी ली है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।