Rajasthan Royals Bowlers went for just 17 runs in last 3 Overs vs Chennai Super Kings in IPL 2025 CSK vs RR Match वो 3 ओवर जिसमें राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को दिया चकमा, बदल गई मैच की तस्वीर, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Rajasthan Royals Bowlers went for just 17 runs in last 3 Overs vs Chennai Super Kings in IPL 2025 CSK vs RR Match

वो 3 ओवर जिसमें राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को दिया चकमा, बदल गई मैच की तस्वीर

CSK vs RR मैच के वो 3 ओवर जिसमें राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को चकमा दिया और मैच की तस्वीर ही बदल गई। एक समय पर चेन्नई की टीम दमदार स्थिति में थी, लेकिन राजस्थान ने मैच खींच लिया।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 21 May 2025 06:00 AM
share Share
Follow Us on
वो 3 ओवर जिसमें राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को दिया चकमा, बदल गई मैच की तस्वीर

चेन्नई सुपर किंग्स ने अपना आखिरी होम गेम दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला। इंडिया-पाकिस्तान मिलिट्री टेंशन के कारण एक सप्ताह के लिए आईपीएल 2025 को स्थगित कर दिया गया था। इसके बाद बारिश और ट्रेवलिंग की वजह से चेन्नई को अपने आखिरी होम गेम की मेजबानी करने के लिए दिल्ली का स्टेडियम दिया गया। यहां चेन्नई सुपर किंग्स को राजस्थान रॉयल्स ने हरा दिया। चेन्नई को एक तरह से अपनी पारी के आखिरी तीन ओवरों में राजस्थान की टीम ने चमका दिया।

दरअसल, चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए 17 ओवरों में 170 रन बना लिए थे। टीम के 6 विकेट जरूर गिरे थे, लेकिन 18वें ओवर की शुरुआत में टीम के दो धाकड़ बल्लेबाज क्रीज पर थे। इनमें एक खुद कप्तान एमएस धोनी और दूसरे शिवम दुबे थे। इसके बाद जिसकी उम्मीद सीएसके को रही होगी, वह टूट गई, क्योंकि आखिरी के तीन ओवरों में सिर्फ 17 रन ही चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाज बन सके। राजस्थान रॉयल्स के लिए आकाश मधवाल और तुषार देशपांडे ने दमदार गेंदबाजी की।

ये भी पढ़ें:धोनी ने बताए CSK की हार को 2 बड़े कारण, टीम ने की अपने शर्मनाक रिकॉर्ड की बराबरी

आकाश मधवाल ने 18वां ओवर फेंका, जिसमें पावरहिटर शिवम दुबे और धोनी सिर्फ 4 रन बना सके। अगला ओवर तुषार देशपांडे ने फेंका, जिसमें सिर्फ 6 सिंगल उन्होंने दिए। आखिरी ओवर करने के लिए मधवाल ही आए और उन्होंने 2 विकेट निकाले और सिर्फ 7 रन खर्च किए। इस तरह टीम ने आखिरी के 3 ओवरों में सिर्फ 17 रन दिए और 2 विकेट निकाले। इसका नतीजा ये रहा कि चेन्नई की टीम 200 के पार पहुंच सकती थी, लेकिन 190 भी नहीं बना सकी। यही कारण रहा कि चेन्नई सुपर किंग्स ने अपना मोमेंटम खोया और टीम इस मैच में पिछड़ गई। अगर टीम इन तीन ओवरों में रन बनाती तो निश्चित तौर पर अच्छी स्थिति में होती। हालांकि, 188 रनों का लक्ष्य 18वें ओवर में ही राजस्थान ने हासिल कर लिया था।