Roadways Employee Union Accuses Police of Unjust Fine in Hardoi रोडवेज बस का चालान करने पर आंदोलन की चेतावनी, Hardoi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsHardoi NewsRoadways Employee Union Accuses Police of Unjust Fine in Hardoi

रोडवेज बस का चालान करने पर आंदोलन की चेतावनी

Hardoi News - हरदोई में रोडवेज कर्मचारी संघ ने पुलिस पर 5000 रुपये का चालान गलत तरीके से करने का आरोप लगाया है। क्षेत्रीय महामंत्री जितेंद्र बहादुर ने कहा कि चालान 15 दिन में निरस्त नहीं हुआ तो आंदोलन करेंगे।...

Newswrap हिन्दुस्तान, हरदोईWed, 21 May 2025 08:55 AM
share Share
Follow Us on
रोडवेज बस का चालान करने पर आंदोलन की चेतावनी

हरदोई, संवाददाता। रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद संगठन के क्षेत्रीय महामंत्री ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए क्षेत्रीय प्रबंधक को शिकायती पत्र दिया है। इसमें कहा गया है कि पुलिस ने गलत तरीके से द्वैष भावना से कुंठित होकर 5000 रुपये का चालान किया गया है। यह चालान 15 दिन के अंदर निरस्त नहीं कराया गया तो फिर संगठन की ओर से आंदोलन के लिए विवस होगा। संगठन के क्षेत्रीय महामंत्री जितेंद्र बहादुर की ओर से क्षेत्रीय प्रबंधक उत्तर प्रदेश परिवहन निगम को दिए गए पत्र में बताया गया कि सोमवार को सीतापुर मार्ग से अंतिम सेवा लेकर रोडवेज बस जा रही थी।

इसमें यात्री बैठे हुए थे। कोतवाली देहात के पास पुलिस के द्वारा वहां को रुकवाया गया। गलत तरीके से किसी द्वैष भावना से कुंठित होकर रोडवेज बस का 5000 रुपये का चालान कर दिया गया। यह कार्रवाई गलत तरीके से की गई है। संगठन की ओर से यह भी कहा गया है कि रोडवेज बस का चालान 15 दिन में निरस्त नहीं किया गया और चालक से चालान की कटौती की गई, तो फिर संगठन विवस होकर आंदोलन करेगा। जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी निगम प्रबंधन की होगी। इस संबंध में ट्रैफिक इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार ने बताया की चालान की कार्रवाई ट्रैफिक पुलिस के द्वारा नहीं की गई है ,जबकि कोतवाली देहात में तैनात उप निरीक्षक पंकज कुमार के द्वारा की गई है। इनसेट अवैध तरीके से चल रही बसों पर नहीं हो रही अच्छी कार्यवाही संगठन के क्षेत्रीय मंत्री जितेंद्र बहादुर का आरोप है शहर में अवैध तरीके से बसों का संचालन हो रहा है। जिन पर पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। कोट एक रोडवेज बस का चालान सोमवार को किया गया है। बस में मानक से अधिक सवारियां बैठी हुई थी। इसके बावजूद चालक से पूछने पर बताया कि वह सरकारी गाड़ी है। किसी भी तरह से चलाएगा। जो द्वैष भावना से कुंठित होने का आरोप लगाया है पूरी तरह से निराधार है। हकीकत तो यह है कि हम उसे जानते हुए पहचानते तक नहीं है। नियमानुसार कार्रवाई की गई है। पंकज कुमार, उप निरीक्षक कोतवाली देहात हरदोई

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।