भागवत कथा के श्रवण से मिलती है शांति : कुलपति
राजेन्द्र कृषि विवि, पूसा के सबसे कम उम्र के कुलपति डॉ. पीएन झा की पुण्य स्मृति में ब्रह्मपुरा में भागवत कथा का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि प्रो. लक्ष्मी निवास पाण्डेय ने कहा कि भागवत कथा सुनने से मन...

मनीगाछी। राजेन्द्र कृषि विवि, पूसा के सबसे कम उम्र में कुलपति बने डॉ. पीएन झा की पुण्य स्मृति में उनके गांव ब्रह्मपुरा में भागवत कथा हुई। इसके समापन पर मुख्य अतिथि कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विवि के कुलपति प्रो. लक्ष्मी निवास पाण्डेय ने कहा कि भागवत कथा सुनने से मन को शांति मिलती है। भागवत भूषण जानकी शरण दास ने उद्धव के मथुरा गमन तथा सुदामा जी के द्वारका गमन के रहस्य को निरूपित किया। समापन समारोह में पचाढ़ी महंत मौनी बाबा, आईएएस शिवजी चौपाल, डॉ. केएन झा, डॉ. अरुण चौधरी, प्रो. विनय कुमार झा, प्रो. बीबीएलदास, डॉ. शिवकिशोर राय, डॉ. अजय चौधरी, डॉ. डीके शुक्ला, प्रो. संतोष पासवान, प्रो. मुकेश प्रसाद निराला, डॉ. आभा झा, अधिवक्ता एसएम झा, डॉ आनंद मोहन झा, डॉ. अंजू अग्रवाल, डॉ. प्राची झा, अजय झा, सुनील शर्मा, प्रेम दास जी महाराज, संतोष राय, ललन झा, मान्वेंद्र झा, देवांश झा, वेदांत झा, निशिकांत पाठक आदि थे।
धन्यवाद ज्ञापन संयोजक सुरेश नारायण झा व संचालन मां श्यामा मन्दिर न्यास के उपाध्यक्ष प्रो. जयशंकर झा ने किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।