cbi chargesheet against nhai general manager and six others in bribe case एनएचएआई के जीएम समेत 6 खिलाफ चार्जशीट, घूस कांड में CBI का ऐक्शन, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar Newscbi chargesheet against nhai general manager and six others in bribe case

एनएचएआई के जीएम समेत 6 खिलाफ चार्जशीट, घूस कांड में CBI का ऐक्शन

जांच एजेंसी ने 22 मार्च 2025 को रामप्रीत पासवान व रामकृपाल सिंह कंस्ट्रक्शन कंपनी के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया था। इसके बाद विशेष अदालत ने इन आरोपियों को बेउर जेल भेज दिया था। दिल्ली सीबीआई ने इस मामले में कुल 12 लोगों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज की है।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान ब्यूरो, पटनाWed, 21 May 2025 06:44 AM
share Share
Follow Us on
एनएचएआई के जीएम समेत 6 खिलाफ चार्जशीट, घूस कांड में CBI का ऐक्शन

चर्चित रिश्वत मामले में सीबीआई ने मंगलवार को एनएचएआई के पटना क्षेत्रीय कार्यालय के महाप्रबंधक रामप्रीत पासवान समेत पांच आरोपी और कंस्ट्रक्शन कंपनी के खिलाफ विशेष अदालत में चार्जशीट दायर की है। कंपनी के महाप्रबंधक सुरेश महापात्रा, कर्मचारी वरुण कुमार, चेतन कुमार और एक अन्य को भ्रष्ट्राचार निवारण समेत अन्य धाराओं में चार्जशीट दायर की गई है। सीबीआई की दिल्ली टीम मामले की जांच कर रही है। जांच एजेंसी ने 22 मार्च 2025 को रामप्रीत पासवान व रामकृपाल सिंह कंस्ट्रक्शन कंपनी के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया था। इसके बाद विशेष अदालत ने इन आरोपियों को बेउर जेल भेज दिया था। दिल्ली सीबीआई ने इस मामले में कुल 12 लोगों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज की है।

आपको याद दिला दें कि भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के जीएम रामप्रीत पासवान को सीबीआई ने कुछ वक्त पहले 15 लाख रुपये रिश्वत लेते पकड़ा था। आरोप है कि यह घूस पटना क्षेत्रीय कार्यालय से संबंधित कार्यों का बिल पास कराने के लिए लिए जा रहे थे। इसी के साथ जांच टीम ने घूस देने वाले निजी कंपनी मेसर्स राम कृपाल सिंह कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड के जीएम को भी अरेस्ट किया था। इस मामले में कुछ अन्य लोगों को भी पकड़ा गया था।

ये भी पढ़ें:NHAI के जीएम को 15 लाख की घूस लेते CBI ने पकड़ा, पटना में 1.10 करोड़ मिले

गिरफ्तारी के बाद सीबीआई की टीम ने पटना, रांची, वाराणसी, समस्तीपुर समेत कुछ अन्य जगहों पर ताबड़तोड़ छापेमारी कर कई सामान भी जब्त किए थे। सीबीआई की तरफ से जानकारी दी गई थी कि एनएचएआई के लोक सेवकों ने मेसर्स राम कृपाल सिंह कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड के ठेकों से जुड़े बिल को पास कराने के एवज में घूस की डिमांड की थी।

ये भी पढ़ें:बिहार में कहां भारी बारिश के आसार, गया-कैमूर और रोहतास समेत 11 जिलों में वज्रपात