इन 6 कंपनियों ने किया डिविडेंड का ऐलान, क्या शेयर भी भर रहे उड़ान, देखें ट्रेंड
Dividend Stocks: डिक्सन टेक्नोलॉजीज, NHPC, हिंडाल्को, ग्लैंड फार्मा, टोरेंट फार्मा और यूनाइटेड स्पिरिट्स ने डिविडेंड देने का फैसला किया है। डिविडेंड की अंतिम घोषणा शेयरधारकों की मंजूरी पर निर्भर है।

Dividend Stocks: कई कंपनियों ने चौथी तिमाही (Q4) के नतीजों के साथ ही शेयरधारकों को खुशखबरी देते हुए डिविडेंड की घोषणा की है। इनमें प्रमुख रूप से डिक्सन टेक्नोलॉजीज, NHPC, हिंडाल्को, ग्लैंड फार्मा, टोरेंट फार्मा और यूनाइटेड स्पिरिट्स ने डिविडेंड देने का फैसला किया है। बता दें डिविडेंड की अंतिम घोषणा शेयरधारकों की मंजूरी पर निर्भर है। रिकॉर्ड डेट से पहले शेयर खरीदने वालों को ही डिविडेंड मिलेगा। आइए जानें पूरी डिटेल्स...
1. डिक्सन टेक्नोलॉजीज (Dixon Technologies)
डिविडेंड: ₹8 प्रति इक्विटी शेयर (फेस वैल्यू ₹2)।
भुगतान: 32वें AGM के 30 दिनों के भीतर, शेयरधारकों की मंजूरी के बाद।
वित्तीय वर्ष: 2024-25 के लिए अंतिम डिविडेंड।
शेयर प्राइस ट्रेंड: डिविडेंड के ऐलान से लग रहा निवेशक खुश नहीं हैं। शुरुआती कारोबार में ही शेयर 7 फीसद से अधिक टूट कर 15317 रुपये पर आ गया था।
2. NHPC लिमिटेड
डिविडेंड: ₹0.51 प्रति शेयर (फेस वैल्यू ₹10 का 5.10%)।
इंटरिम डिविडेंड: मार्च 2025 में ₹1.40 प्रति शेयर दिया जा चुका है।
भुगतान: AGM में मंजूरी के बाद निर्धारित समय में।
शेयर प्राइस ट्रेंड: आज इस स्टॉक में भी कमजोरी दिख रही है। शुरुआती कारोबार में ही शेयर लाल निशान के साथ 86.56 रुपये पर ट्रेड कर रहा था।
3. हिंडाल्को इंडस्ट्रीज
डिविडेंड: ₹5 प्रति शेयर (फेस वैल्यू ₹1)।
शर्त: वार्षिक आम बैठक में शेयरधारकों की मंजूरी जरूरी।
शेयर प्राइस ट्रेंड: आज इस स्टॉक में भी कमजोरी दिख रही है। शुरुआती कारोबार में ही शेयर 0.84 पर्सेंट टूटकर 657.20 रुपये पर ट्रेड कर रहा था।
4. ग्लैंड फार्मा
डिविडेंड: ₹18 प्रति शेयर (फेस वैल्यू ₹1 पर 1800%)।
भुगतान तिथि: 28 अगस्त 2025 को AGM के 30 दिन बाद।
AGM: 47वीं आम बैठक 28 अगस्त 2025 को प्रस्तावित।
शेयर प्राइस ट्रेंड: ग्लैंड फार्मा के शेयर कमजोर ओपनिंग के बाद उड़ान भरना शुरू कर दिए हैं। शुरुआती कारोबार में 3.45 पर्सेंट ऊपर 1550 रुपये पर ट्रेड कर रहा था।
5. टोरेंट फार्मा
डिविडेंड: ₹6 प्रति शेयर (फेस वैल्यू ₹5 पर 120%)।
इंटरिम डिविडेंड: पिछली तिमाही में ₹26 प्रति शेयर (520%) दिया गया।
भुगतान: 4 अगस्त 2025 तक, AGM में मंजूरी के बाद।
शेयर प्राइस ट्रेंड: शुरुआती कारोबार में टोरेंट फार्मा के शेयर में 2.73 पर्सेंट की बढ़त थी और यह 3333 रुपये पर ट्रेड कर रहा था।
6. यूनाइटेड स्पिरिट्स
डिविडेंड: ₹8 प्रति इक्विटी शेयर (फेस वैल्यू ₹2)।
रिकॉर्ड डेट: 1 अगस्त 2025 (शेयरधारक पात्रता तय करने के लिए)।
भुगतान: 4 सितंबर 2025 से AGM के बाद।
शेयर प्राइस ट्रेंड: स्टॉक लाल निशान पर था। शुरुआती कारोबार में 0.23 पर्सेंट नीचे 1553 रुपये पर ट्रेड कर रहा था।
(डिस्क्लेमर: एक्सपर्ट्स की सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं, लाइव हिन्दुस्तान के नहीं। यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)