घर के बाहर से टोटो चोरी कर ले गए बदमाश
धनबाद, वरीय संवाददाता लॉ कॉलेज शिव नगर से बदममाशों ने ई रिक्शा (जेएच10सीएल 2569)
Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादWed, 21 May 2025 06:17 PM

धनबाद। लॉ कॉलेज शिव नगर से बदममाशों ने ई रिक्शा (जेएच10सीएल 2569) की चोरी कर ली। टोटो मालिक पंकज कुमार मंडल ने धनबाद थाने में मामले की शिकायत की है। पुलिस को बताया कि मंगलवार की रात को प्रतिदिन की तरह घर के बाहर टोटो लगाकर सो गया। बुधवार की सुबह उठा तो देखा के घर के बाहर से टोटो गायब है। काफी खोजबीन के बाद भी कुछ पता नहीं चला। बाद में मुहल्ले में पड़ोसी के घर में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले पर पता चला कि देर रात ढाई बजे अज्ञात बदमाश टोटो ले जा रहे हैं। मामला दर्ज कर पुलिस छानबीन में जुटी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।