धावा दल ने रेस्टोरेंट से बाल श्रमिक को कराया मुक्त
(पेज तीन)वसागर के अभिषेक कुमार, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी नोखा रोहित कुमार मौजूद थे। अधिकारी ने बताया कि चेनारी बाजार के जय भोले

चेनारी, एक संवाददाता। डीएम के निर्देश पर श्रम विभाग के धावा दल ने मंगलवार को रेस्टोरेंट से बाल मजदूरी के खिलाफ अभियान चला बाल श्रमिकों को मुक्त कराया है। टीम में श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी कपिलदेव प्रसाद कोचस, शैलेंद्र कुमार, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी शिवसागर के अभिषेक कुमार, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी नोखा रोहित कुमार मौजूद थे। अधिकारी ने बताया कि चेनारी बाजार के जय भोले रेस्टोरेंट से एक बाल श्रमिकों को मुक्त कराया है। टीम ने बाल मजदूरी के खिलाफ शहर के प्रतिष्ठान में जांच किया गया। श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी कपिल देव प्रसाद ने बताया कि बाल मजदूरी के विरुद्ध अभियान के तहत उक्त संचालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की गई।
संचालक पर बीस हजार जुर्माना लगाया जायेगा। उन्हें नोटिस भी भेज दी गई है। मुक्त कराए गए बच्चों को सीडब्ल्यूसी के समक्ष प्रस्तुत किया गया है। वहां इन बच्चों की काउंसलिंग की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।