महिला से दुष्कर्म का प्रयास, महीने भर बाद लिखा मुकदमा
Firozabad News - नारी शक्ति अभियान के अंतर्गत महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया जा रहा है। रसूलपुर में एक महिला को उसके जेठ ने कमरे में बंद कर दुष्कर्म का प्रयास किया। पति के डायल 112 पर फोन करने के बाद...

नारी शक्ति अभियान के तहत महिलाओं को जागरूक किया जा रहा है। उनके हक समझाए जा रहे हैं, ताकि पीड़िताएं शोषण का शिकार नहीं हों, लेकिन थानों की कार्यशैली को इससे ही समझा जा सकता है। अपने ही घर में बलात्कार के प्रयास से किसी तरह बची महिला को आरोपी ने कमरे में ही बंद कर दिया। उसके पति को पीटा तो डायल 112 ने पहुंच कर कमरा खुलवाकर पीड़िता को बाहर निकलवाया, पुलिस ने घायल की हालत देख मेडिकल कराया, लेकिन मुकदमा दर्ज नहीं किया। एसएसपी के आदेश पर मुकदमा दर्ज हुआ है। मामला थाना रसूलपुर के शीतल खां क्षेत्र का है।
यहां पर रहने वाली महिला का पति मजदूरी करता है। पति सुबह नौ बजे मजदूरी करने जाते हैं तथा शाम सात बजे वापस लौटते हैं। आरोप है कि पीड़िता 18 अप्रैल की शाम पांच बजे कमरे में अकेले सो रही थी। इस दौरान जेठ चुपचाप कमरे में घुस आए तथा छेड़छाड़ एवं गलत हरकत करने लगे। उसने जब जेठ को देख कर शोर मचाया तो जेठ ने अंदर से कुंडी बंद कर दी तथा पीड़िता का मुंह दबा कर चीख पुकार पर रोक लगा दी। महिला के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया विरोध एवं शोर शराबे पर जेठ उसे छोड़कर कमरे से बाहर आ गए तथा कमरे की कुंडी बाहर से लगा दी। शाम को पति काम से लौटे तो कमरा नहीं खोलने दिया तथा पति के साथ भी मारपीट की। पति ने 112 नंबर पर फोन कर पुलिस को बुलाया तो पुलिस के सामने कुंडी खोल कर पीड़िता बाहर आई। आरोप है डायल 112 के चले जाने के बाद में जेठ ने फिर से मारपीट की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।