25 हजार के इनामी चोर को मुठभेड़ में गोली मारकर दबोचा
Hardoi News - हरदोई, संवाददाता। संडीला कोतवाली क्षेत्र में बीती रात पुलिस ने मुठभेड़ में एक चोर

हरदोई, संवाददाता। संडीला कोतवाली क्षेत्र में बीती रात पुलिस ने मुठभेड़ में एक चोर को गिरफ्तार किया है। उसके पैर में गोली लगी है। उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। इस पर 25 हजार रुपए का इनाम घोषित है। संडीला कस्बा निवासी रोहित त्रिवेदी की गौसगंज कस्बे में दुकान है। रोहित ने 20 मई को कासिमपुर थाना में तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उसने बताया कि वह संडीला से गौसगंज अपनी दुकान में जा रहा था। रास्ते से अज्ञात युवक ने बाइक रोकी। इसके बाद बाइक चुराकर भाग गया। इस मामले के खुलासे के लिए एसपी नीरज कुमार जादौन ने घेराबंदी कराई।
अपर पुलिस अधीक्षक नृपेंद्र सिंह ने बताया कि मंगलवार की देर रात संडीला बेनीगंज मार्ग पर एक युवक आता दिखा। पुलिस ने उसे रोकने का प्रयास किया तो वह भागने लगा। पुलिस ने पीछा किया तो फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में युवक के पैर में गोली लग गई। इससे वह घायल होकर गिर पड़ा। तब उसे दबोच लिया गया। पूछताछ में उसने अपना नाम मोहल्ला कांसीराम कालोनी थाना संडीला निवासी शहनूर बताया। पुलिस के अनुसार शहनूर ने बाईक चोरी की घटना को अंजाम देने की बात कबूल की है। संडीला के अब्बास नगर में वर्ष 2024 में एक घर में घुसकर नकदी, रिवॉल्वर चोरी की घटना में शामिल होने की बात भी कबूल की है। वह अपने अन्य साथियों की मदद से रेकी करने के बाद चोरी करता था मूल रूप से थाना व कस्बा पिहानी का निवासी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।