डिप्टी सीएम पर टिप्पणी के विरोध में पूर्व सीएम का फूंका पुतला
Unnao News - डिप्टी सीएम पर टिप्पणी के विरोध में पूर्व सीएम का फूंका पुतलाडिप्टी सीएम पर टिप्पणी के विरोध में पूर्व सीएम का फूंका पुतला

उन्नाव, संवाददाता। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक पर की गई टिप्पणी के विरोध में मंगलवार को शहर में मुस्लिमों ने पूर्व सीएम अखिलेश यादव का पुतला फूंका। गन शाहिदा कब्रिस्तान के निकट एकत्रित हुए लोगों ने नारेबाजी भी की। मोहम्मद अहमद ने कहा कि सपा की एक्स हैंडल से जो बातें कहीं गई वह अशोभनीय हैं। मौजूदा डिप्टी सीएम हमेशा मुस्लिमों के पक्ष में रहें हैं। उनके द्वारा कभी भेदभाव नहीं किया गया। समाजवादी पार्टी के अधिकृत सोशल मीडिया अकाउंट से प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक व उनके माता-पिता पर की गई अभद्र टिप्पणी से समर्थकों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है।
मंगलवार को गनशहीदा कब्रिस्तान के बाहर हाथों में तख्तियां लेकर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने विरोध जताया। कहां की जिले में भी बृजेश पाठक ने बड़े बड़े काम किए। विकास की ओर जिले को अग्रसर करने में भी डिप्टी सीएम का योगदान रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।