IMD ने दी खुशखबरी, केरल पहुंचने वाला है मॉनसून, बस 4 दिन का और इंतजार
Monsoon Date: IMD ने मंगलवार को जानकारी दी है कि अगले 4-5 दिनों के दौरान केरल में मॉनसून के आगमन के लिए परिस्थियां अनुकूल होने की संभावना है।

Monsoon Date 2025: मॉनसून इस साल समय से पहले केरल में 25 मई तक दस्तक दे सकता है। IMD यानी भारत मौसम विज्ञान विभाग ने यह संभावना जताई है। केरल में मॉनसून के पहुंचने की सामान्य तिथि एक जून है। इससे पहले मौसम विभाग ने संभावनाएं जताई थी कि मॉनसून 27 मई तक केरल के तट पर पहुंच सकता है।
कैसा रहेगा मौसम
IMD ने मंगलवार को जानकारी दी है कि अगले 4-5 दिनों के दौरान केरल में मॉनसून के आगमन के लिए परिस्थियां अनुकूल होने की संभावना है। अगले 3 दिनों के दौरान पूर्वोत्तर भारत और उप हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में गरज और बिजली के साथ भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है। मौसम विभाग ने यह भी बताया है कि 20 से 26 मई के दौरान पश्चिमी तट (कर्नाटक, कोंकण और गोवा और केरल) और प्रायद्वीपीय भारत में भारी से बहुत भारी वर्षा हो सकती है।
उत्तर पश्चिम भारत का मौसम
IMD ने मंगलवार को कहा है कि 23 और 24 मई को हिमाचल प्रदेश, 21 से 26 मई के दौरान उत्तराखंड में गरज, बिजली और तेज हवा चलने की संभावनाएं हैं। 20 से 26 मई के दौरान पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में गरज, बिजली और तेज हवाएं चल सकती हैं। 23 और 24 मई को उत्तराखंड में कुछ स्थानों पर भारी बारिश की संभावानएं जताई गई हैं।
केरल के चार जिलों के लिए रेड अलर्ट
विभाग ने कहा कि अगले 4-5 दिनों के भीतर केरल में मॉनसून के आगमन के लिए अनुकूल परिस्थितियां बनी हैं। विभाग ने केरल के कासरगोड, कन्नूर, वायनाड और कोझीकोड जिलों के लिए रेड अलर्ट जबकि पलक्कड़, मलप्पुरम और त्रिशूर के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इस बीच राजस्थान समेत उत्तर भारत के इलाकों में उष्ण लहर की स्थिति भी बनी रहने की संभावना है।
कैसा रहेगा आपके शहर का मौसम, जानें
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।