Violence Erupts at Dumardih Chowk New Case Filed Against Attack on MLA Manoj Yadav बालू को लेकर उपजे विवाद मामले में एक और प्राथमिकी दर्ज, Kodarma Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsKodarma NewsViolence Erupts at Dumardih Chowk New Case Filed Against Attack on MLA Manoj Yadav

बालू को लेकर उपजे विवाद मामले में एक और प्राथमिकी दर्ज

जयनगर में बांझेडीह केटीपीएस यूनिट निर्माण कार्य के दौरान डूमरडीहा चौक पर विधायक मनोज यादव पर हमले का मामला सामने आया है। बलराम राणा के बयान पर मंगलवार को एक और केस दर्ज किया गया। हमलावरों ने विधायक के...

Newswrap हिन्दुस्तान, कोडरमाWed, 21 May 2025 03:10 AM
share Share
Follow Us on
बालू को लेकर उपजे विवाद मामले में एक और प्राथमिकी दर्ज

जयनगर, निज प्रतिनिधि। बांझेडीह केटीपीएस में 800-800 मेगावाट की दो यूनिट निर्माण कार्य में बालू सप्लाई मामले में बलराम राणा डूमरडीहा चौक निवासी के बयान पर जयनगर थाना में मंगलवार को एक और केस दर्ज किया गया है। बलराम राणा ने अपने बयान में बताया कि 16 मई की रात करीब 10 बजे डूमरडीहा चौक पर बरही विधायक मनोज यादव के साथ महावीर चाय की दुकान पर बैठे थे। विधायक से अपनी समस्या को लेकर बात कर रहे थे। इसके बाद विधायक मनोज यादव जाने के लिए अपनी गाड़ी की तरफ बढ़ रहे थे तभी अरुण यादव, सुभाष यादव दोनों अपने हाथ में ईट पत्थर विधायक मनोज यादव के ऊपर चलाने लगे।

तब तक पीछे से राजू यादव, राजेश यादव, संजय साव (हड़ाई),मनोज यादव चरकी पहरी समेत 40 से 50 अज्ञात लोग भी पत्थर चलाने लगे। अचानक इस घटना को देखते हुए विधायक मनोज यादव गाड़ी में बैठ कर जवान के साथ निकल गए। इसके बाद उक्त लोगों के द्वारा डूमरडीहा चौक पर मारपीट के अलावा घर में घुसकर मारपीट की। आरोप लगाया गया है कि तीन साल की बेटी के साथ भी अरुण कुमार यादव ने मारपीट की है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।