Gujarat ATS Arrests 18-Year-Old for Hacking 20 Government Websites ऑपरेशन सिंदूर के बाद साइबर हमला करने वाला युवक गिरफ्तार, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsGujarat ATS Arrests 18-Year-Old for Hacking 20 Government Websites

ऑपरेशन सिंदूर के बाद साइबर हमला करने वाला युवक गिरफ्तार

गुजरात आतंकवाद निरोधी दस्ते ने 18 वर्षीय जसीम अंसारी को गिरफ्तार किया है, जो ऑपरेशन सिंदूर के बाद 20 सरकारी वेबसाइटों को अस्थायी रूप से बंद करने में शामिल था। उसने एक नाबालिग के साथ मिलकर यह वारदात की...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 21 May 2025 03:12 AM
share Share
Follow Us on
ऑपरेशन सिंदूर के बाद साइबर हमला करने वाला युवक गिरफ्तार

अहमदाबाद, एजेंसी। गुजरात आतंकवाद निरोधी दस्ते (एटीएस) ने मंगलवार को एक 18 वर्षीय युवक को गिरफ्तार किया। एक अधिकारी ने कहा, आरोपी युवक ऑपरेशन सिंदूर के बाद लगभग 20 सरकारी वेबसाइटों को अस्थायी रूप से बंद करने में कथित रूप से शामिल था। उसने एक नाबालिग के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया था। एटीएस ने खेड़ा जिले के नाडियाड शहर के निवासी जसीम अंसारी को गिरफ्तार किया। इसके एक दिन पहले एक नाबालिग के खिलाफ साइबर आतंकवाद के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गई थी। एटीएस के पुलिस उप महानिरीक्षक सुनील जोशी ने बताया कि दोनों के खिलाफ सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धारा 43 और 66 (एफ) के तहत मामला दर्ज किया गया है, जो साइबर आतंकवाद से संबंधित अपराधों से संबंधित है।

उन्होंने बताया कि आरोपियों ने पहले हैकिंग टूल का उपयोग करके छह महीनों में लगभग 50 सरकारी वेबसाइटों को बंद करने की कोशिश की थी और प्रभावित वेबसाइटों के स्क्रीनशॉट को अपने टेलीग्राम ग्रुप पर भारत विरोधी संदेशों के साथ पोस्ट किया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।