बुढ़वा मंगल पर गूंजे बजरंगी के जयकारे
Unnao News - बुढ़वा मंगल पर गूंजे बजरंगी के जयकारेबुढ़वा मंगल पर गूंजे बजरंगी के जयकारेबुढ़वा मंगल पर गूंजे बजरंगी के जयकारे

उन्नाव, संवाददाता। जेठ माह के दूसरे मंगल पर शहर के सभी हनुमान मंदिरों में भक्तों ने पवनपुत्र हनुमान का पूजन अर्चन किया। लोगों ने पूड़ी सब्जी, फल-फूल और बेसन के लड्डू का भोग लगाया। मंदिर परिसर बजरंग बली के जयकारों से गूंज उठे। इस दौरान शहर के कई क्षेत्रों में भक्तों ने स्टाल लगाकर राहगीरों को प्रसाद बांटा। कचौड़ी गली स्थित श्रीरामेश्वर मंदिर के पास सर्राफा कारोबारियों ने स्टॉल लगाकर प्रसाद का वितरण किया। यहां भंडारे में डीजे की धुन पर भक्ति गीतों पर लोग थिरकते नजर आए। सिविल लाइंस स्थित पुलिस लाइन में स्थापित शिव मंदिर में एसपी दीपक भूकर ने विधि विधान से पूजा अर्चन कर प्रसाद वितरण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
इसके अलावा भीखीपुर स्थित हनुमान मंदिर, परियर स्थित रामजानकी मंदिर, छोटे चौराहा स्थित हनुमान मंदिर में बुढ़वा मंगल को विशेष पूजा अर्चना के साथ ही प्रसाद वितरण किया गया। मंदिरों में रामायण व सुंदर कांड का पाठ भी हुआ। शहर में चारों तरफ भक्ति गीत बजते सुनाई दिए। एसडीएम ने पूजन कर भंडारे में प्रसाद बांटा। न्योतनी। दूसरे मंगल पर हसनगंज तहसील परिसर में भंडारा हुआ। एसडीएम ने बालाजी मंदिर में पूजा अर्चना कर भंडारे में बन रहे प्रसाद का वितरण किया। मौजूद भक्तों के अलावा फारियादियों ने प्रसाद ग्रहण किया। इस मौके पर तहसीलदार अविनाश चौधरी, नायब तहसीलदार पूजा अग्निहोत्री, बार अध्यक्ष प्रदीप सिंह, महामंत्री मुनेश्वर रावत, हरीश, कपिल, कुलदीप, अनूप, केडी सिंह, लिटिल, कमल व औरास चेयरमैन राकेश सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे। जगह जगह सुबह से शाम तक भंडारे बीघापुर। तहसील क्षेत्र में दूसरे मंगल पर जगह-जगह शरबत वितरण व भंडारों का आयोजन किया गया। श्रद्धालुओं ने बाबा बजरंग बली के दर्शन कर प्रसाद ग्रहण किया। बारा स्थित बाबा बजरंगबली मंदिर में सुबह से ही हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ रही। नगर पंचायत बीघापुर के सदर बाजार में मुकेश गुप्ता, संजू बाजपेई द्वारा भंडारे का आयोजन कराया। घाटमपुर खुर्द स्थित पति राजा महिपाल इंटर कॉलेज के प्रबंधक लाला निर्भय सिंह व अभय सिंह द्वारा हनुमान चालीसा, सुंदरकांड के पाठ के बाद कढ़ी चावल, बूंदी- पूड़ी सब्जी का वितरण किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।