dda bulldozer demolished illegal crematorium and cemetery structures in yamuna flood area in delhi दिल्ली में अवैध श्मशान और कब्रिस्तान पर चला DDA का बुलडोजर, ढांचा ध्वस्त, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर Newsdda bulldozer demolished illegal crematorium and cemetery structures in yamuna flood area in delhi

दिल्ली में अवैध श्मशान और कब्रिस्तान पर चला DDA का बुलडोजर, ढांचा ध्वस्त

Bulldozer Action in Delhi: पूर्वी दिल्ली के चिल्ला गांव के पास यमुना खादर में अवैध रूप से बनाए गए श्मशान और कब्रिस्तान के ढांचे को बुलडोजर चलाकर ध्वस्त करने की कार्रवाई की गई।

Krishna Bihari Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्ली, राहुल मानवWed, 21 May 2025 01:05 AM
share Share
Follow Us on
दिल्ली में अवैध श्मशान और कब्रिस्तान पर चला DDA का बुलडोजर, ढांचा ध्वस्त

पूर्वी दिल्ली के चिल्ला गांव के पास यमुना खादर में अवैध ढांचों को मंगलवार को दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) ने बुलडोजर लगाकर ध्वस्त कर दिया। डीडीए ने यमुना डूब क्षेत्र में अवैध रूप से बनाए गए श्मशान और कब्रिस्तान के ढांचे पर बुलडोजर चलाकर कार्रवाई की। इस दौरान दिल्ली पुलिस की कई टीमें उपस्थित रही। सुरक्षा व्यवस्था संभालने के लिए पूर्वी दिल्ली जिला के मयूर विहार, न्यू अशोक नगर के साथ कई थानों की टीम को बुलाया गया। अधिकारियों कहना है कि नियमों के तहत अतिक्रमण के खिलाफ यह कार्रवाई की जा रही है।

कोर्ट के आदेश के तहत कार्रवाई

डीडीए ने अवैध निर्माण के खिलाफ कोर्ट के आदेश के तहत कार्रवाई की। इस ध्वस्तीकरण का चिल्ला गांव व आसपास के स्थानीय लोगों ने विरोध किया। इसमें दोनों समुदाय के लोग विरोध में शामिल रहे।

अवैध श्मशान और कब्रिस्तान के ढांचे ध्वस्त

डीडीए ने मंगलवार को सुबह पांच बजे कार्रवाई की। अधिकारियों के अनुसार कोर्ट के आदेश के तहत यमुना डूब क्षेत्र में अवैध रूप से बनाए श्मशान और कब्रिस्तान के ढांचे को ध्वस्त किया। स्थानीय लोगों ने कार्रवाई का विरोध करते हुए कहा कि 35 वर्षों से यहां पर श्मशान का ढांचा मौजूद रहा। इसका निर्माण साल 1990 में किया गया था।

बना था श्मशान का ढांचा

चिल्ला गांव के निवासी और आसपास के लोग वर्षों से यहां पर श्मशान घाट पर अपनों का देहांत होने पर उनका अंतिम संस्कार करने आ रहे हैं। इस भूमि पर श्मशान का ढांचा बना हुआ था, वह चिल्ला गांव की जमीन है। कब्रिस्तान को लेकर स्थानीय लोगों ने कहा कि चिल्ला गांव के पास यह अकेला कब्रिस्तान था। जहां अपने लोगों का इंतकाल होने के बाद उन्हें दफन करने आते रहे हैं।

नियमों के तहत हटाया जा रहा है अवैध ढांचा

दिल्ली विकास प्राधिकरण की तरफ से विभिन्न स्थानों पर बीते दिनों यमुना डूब क्षेत्र और इसके आसपास के इलाकों में अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की गई। यमुना खादर क्षेत्र में अवैध तरीके से बनाई गई झुग्गियों पर कुछ समय पहले डीडीए ने कार्रवाई की। इस संबंध में अधिकारियों ने बताया की यमुना डूब क्षेत्र और इसके आसपास के क्षेत्रों पर नियमों के तहत अतिक्रमण के खिलाफ डीडीए प्रशासन कार्रवाई कर रहा है। कोर्ट के आदेश के तहत दिल्ली पुलिस की टीमों के साथ मिलकर अवैध ढांचे को ध्वस्त कर रहे हैं।