आर्यन इलेवन,बिंग ब्रर्दस और मॉर्निग स्टार ने अपने-अपने मैच जीते
स्व.अशोक वर्मा स्मृति प्राइजमनी नाइट कैनवस बॉल टूर्नामेंट स्व.अशोक वर्मा स्मृति प्राइजमनी नाइट कैनवस बॉल टूर्नामेंटस्व.अशोक वर्मा स्मृति प्राइजमनी नाइ

गुमला, प्रतिनिधि। स्व.अशोक वर्मा स्मृति प्राइजमनी नाइट कैनवस बॉल टूर्नामेंट का उत्साह व रोमांच चरम पर है। क्रिकेट कार्निवाल के पहले संस्करण में लाइट,कैमरा-सांउड के बीच दुधिया रोशनी के बीच क्रिकेट की प्रतिस्पर्धा में दर्शन खूब मौज-मस्ती में दिख रहे है। टूर्नामेंट के दूसरे दिन दुधिया रोशनी में देर रात तक चले क्रिकेट कार्निवाल प्रतियोगिता में पांच मुकाबले खेले गये। पहले मैच में आर्यन इलेवन ने किंग्स इलेवन को पराजित किया। वहीं दूसरे मैंच में बिंग ब्रर्दस रांची की टीम ने एकतरफे मुकाबले में चार्जिग बुल्स को शिकस्त दिया, जबकि सिसई इलेवन के विरूद्ध मॉर्निग स्टार ने छह विकेट की जीत दर्ज की।
नेहाल इलेवन ने एएम सेल्स खूंटी को सात विकेट और अगले मैंच में मॉर्निग स्टार को नौ विकेट से पराजित किया। पहले मैचे में आर्यन इलेवन ने पहले बैटिंग करते निर्धारित आठ ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 81 रनों का स्कोर खड़ा किया। किंग्स इलेवन निर्धारित ओवरों में सात विकेट के गंवा कर 73रन ही जुटा पायी। आर्यन की टीम आठ रनों से विजयी रही। दूसरे मुकाबले में रांची की बिंग ब्रर्दस की टीम ने धमाकेदार इंट्री की और निर्धारित ओवरों में सात विकेट खोकर 123रनों को बड़ा टारगेट सामने रखा। चार्जिग बुल्स की 60रन ही बटोर सकी। वहीं मॉर्निग स्टार ने सिसई इलेवन को छह विकेट से पराजित किया। मॉनिग स्टार की टीम ने विजयी आंकड़ा 75रनों के लक्ष्य को चार विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया।खूंटी की टीम को नेहाल इलेवन ने सात विकेट से शिकस्त दिया, जबकि आखिरी मुकाबले में नेहाल इलेवन ने मॉर्निग स्टार को नौ विकेट से पराजित किया। पहले बल्लेंबाजी करने उतरी मॉनिग स्टार की टीम ने डीके के 34 व प्रकाश के 13रनों के बदौलत 64रनों का स्कोर खड़ा किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी नेहाल इलेवन के मारूति व ब्र्राउन के 33-33रनों की पारी के बदौलत जीत ने नौ विकेट की जीत दर्ज की। आयोजन में बबलू वर्मा,अनिकेत,मनोज चौधरी,शशि प्रिया बंटी,कुंदन राय,पुनीत,अंकित,मधूसूदन,ज्ञान,शशिरंजन,अमन,विनीत सहित अन्य सक्रीय दिखे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।