करीब 17 घंटे की देरी से पहुंची स्पेशल ट्रेन करीब 17 घंटे की देरी से पहुंची स्पेशल ट्रेन
Saharanpur News - पटना-फिरोजपुर स्पेशल ट्रेन सहारनपुर रेलवे स्टेशन पर 17 घंटे की देरी से पहुंची। ट्रेन का समय सोमवार शाम 5:50 था, लेकिन यह मंगलवार सुबह 10:25 बजे पहुंची। दूसरी ओर, गोरखपुर-अमृतसर एक्सप्रेस भी 7 घंटे की...

पटना-फिरोजपुर स्पेशल ट्रेन करीब 17 घंटे की देरी से सहारनपुर रेलवे स्टेशन पहुंची। जिससे यात्रियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा। यात्रियों की सुविधा के लिए चलाई जा रही स्पेशल ट्रेनें देरी से पहुंचने के चलते परेशानी का कारण बन रही है। ट्रेन नंबर 04601 पटना-फिरोजपुर स्पेशल ट्रेन पटना, वाराणसी, लखनऊ, मुरादाबाद होते हुए सोमवार की शाम पांच बजकर 50 मिनट पर सहारनपुर पहुंचती है। लेकिन यह ट्रेन 16 घंटे 35 मिनट की देरी से मंगलवार की सुबह दस बजकर 25 मिनट पर सहारनपुर पहुंची। जिससे यात्रियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा। दूसरी ओर ट्रेन नंबर 22423 गोरखपुर-अमृतसर एक्सप्रेस सात घंटे 10 मिनट की देरी से सहारनपुर रेलवे स्टेशन पहुंची।
ट्रेन का निर्धारित समय सोमवार की रात्रि 12 बजकर 25 मिनट है। ट्रेन मंगलवार की सुबह सात बजकर 35 मिनट पर सहारनपुर रेलवे स्टेशन पहुंची।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।