लोनिवि के एक्सईएन के खिलाफ कर्मचारियों ने खोला मोर्चा
Moradabad News - फोटो विरोध के तीसरे चरण में कार्य बहिष्कार का किया ऐलान बोले, एक्सईएन को हटाया

20 दिन तक डिप्लोमा इंजीनियर्स एसोसिएशन का आंदोलन फेस करने वाले लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खंड के अधिशासी अभियंता की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रहीं हैं। अब मिनिस्टीरियल कर्मचारी संघ ने कार्य बहिष्कार शुरू कर दिया है। इसके पहले काला फीता बांधकर काम किया। मंगलवार को उत्तर प्रदेश निर्माण विभाग मिनिस्ट्रीयल एसोसिएशन के खंडीय अध्यक्ष अरुण प्रताप सिंह, सोहेब यूनुस, गौरव कुमार, संतोष कुमार, मोहम्मद याकूब, रोहित कुमार, विपिन कुमार ने कार्य बहिष्कार शुरू करा दी। संगठन के संघर्ष भवन पर कर्मचारी एकत्र हुए। पटल पर काम नहीं करने के निर्णय की घोषणा। कर्मचारी नेता मोहम्मद याकूब ने बताया कि हमारी मांग है कि अधिशासी अभियंता का यहां से तबादला कर दिया जाए, क्योंकि इनके नेतृत्व में हम काम नहीं कर सकते।
कर्मचारी नेता ने बताया कि दूसरी मांग हमारी यह है कि अगर इनका तबादला नहीं होता तो सभी 28 पटल सहायकों का समायोजन किसी दूसरे खंड में कर दिया जाए। कर्मचारी नेता ने बताया कि अधिशासी अभियंता के कार्य व्यवहार से हम सभी दुखी हैं। इसलिए आरंभिक दिनों में काली पट्टी बांधकर काम किया। उसके बाद कलम बंद हड़ताल शुरू की और अब कार्य बहिष्कार शुरू किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।