Power Outage Disrupts Surgical Operations at SRN Hospital in Prayagraj एसआरएन के सीएसएसडी मशीन बंद, ऑपरेशन प्रभावित, Prayagraj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsPower Outage Disrupts Surgical Operations at SRN Hospital in Prayagraj

एसआरएन के सीएसएसडी मशीन बंद, ऑपरेशन प्रभावित

Prayagraj News - प्रयागराज के एसआरएन अस्पताल में 7 मई को आए तेज आंधी और बारिश के कारण बिजली के पोल गिर गए। इससे अस्पताल की बिजली आपूर्ति बाधित हो गई और सीएसएसडी में तीन सेमी ऑटो क्लेप मशीनें बंद हो गईं। इसके चलते...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजWed, 21 May 2025 12:09 PM
share Share
Follow Us on
एसआरएन के सीएसएसडी मशीन बंद, ऑपरेशन प्रभावित

प्रयागराज। सात मई को आई तेज आंधी व बारिश से एसआरएन अस्पताल में कई बिजली के पोल गिर गए थे। अस्पताल परिसर में बिजली के पोल गिरने से अस्पताल व आवासीय पसिर बिजली आपूर्ति बाधित हो गयी थी। असपताल प्रशासन की ओर से विद्युत आपूर्ति की वैकल्पिक व्यवस्था जरूर की गयी लेकिन पुरानी विल्डिंग में स्थित सेंट्रल स्टरलाइजेशन सप्लाई डिपार्टमेंट (सीएसएसडी) में मंगलवार तक विद्युत आपूर्ति बहाल नहीं हो सकी। बिजली आपूर्ति बाधित होने के कारण सीएसएसडी में लगी तीन सेमी ऑटो क्लेप मशीनें बंद है। मशीनों के बंद होने से छह ऑपरेशन थियेटर, वार्डों व ट्रामा सेंटर में ऑपरेशन व ड्रेसिंग के लिए उपयोग किए जाने वाले उपकरणों को उच्च तापमान पर गर्म करके विशेष सफाई नहीं हो पा रही है।

सीएसएसडी से कीटाणुरहित होकर उपकरगों को ऑपरेशन थेयेटर व वार्डो में भेजे जाते हैं। मशीनें बंद होने से पुरानी विल्डिंग के ओटी व ट्रामा सेंटर के उपकरण पीएमएसएसवाई विल्डिंग में बने सीएसएसडी में भेजा जाता है। इससे पुरानी बिल्डिंग की ओटी व वार्डो में उपकरणों की सप्लाई जरूरत के मुताबिक व समय से नहीं हो पाती। समय से उपकरण उपलब्ध न होने से ओटी में ड्रेसिंग भी प्रभावित हो रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।