42nd Annual Brahmotsav at Venkateshwar Temple Kumkum Puja and Mahabhog Ceremony भगवान वेंकटेश्वर मंदिर में कुमकुम पूजा से पहले भगवान बालाजी के पालकी को मंदिर परिसर में कराया गया परिक्रमा, Chakradharpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsChakradharpur News42nd Annual Brahmotsav at Venkateshwar Temple Kumkum Puja and Mahabhog Ceremony

भगवान वेंकटेश्वर मंदिर में कुमकुम पूजा से पहले भगवान बालाजी के पालकी को मंदिर परिसर में कराया गया परिक्रमा

चक्रधरपुर में भगवान वेंकटेश्वर मंदिर में 42वें पंचाहनिका वार्षिक ब्रह्मोत्सव के तीसरे दिन कुमकुम पूजा एवं महाभोग का आयोजन हुआ। तिरुपति से आए पंडितों ने मंत्रोच्चारण किया और भक्तों ने सामूहिक कुमकुम...

Newswrap हिन्दुस्तान, चक्रधरपुरWed, 21 May 2025 12:13 PM
share Share
Follow Us on
भगवान वेंकटेश्वर मंदिर में कुमकुम पूजा से पहले भगवान बालाजी के पालकी को मंदिर परिसर में कराया गया परिक्रमा

चक्रधरपुर।भगवान वेंकटेश्वर मंदिर में 42वां पंचाहनिका वार्षिक ब्रह्मोत्सव के तीसरे दिन बुधवार को कुमकुम पूजा एवं महाभोग का आयोजन किया गया। सुबह से ही भगवान वेकटेश्वर की पूजा अर्चना आरंभ हो गई थी। तिरुपति से आए पंडितों के मंत्रोच्चारण से पूरा क्षेत्र गूंज उठा। वहीं भक्तों ने गोविंदा-गोविंदा श्रीनिवासा गोविंदा का जाप किया। इस दौरान सामूहिक कुमकुम अर्चना में करीब 200 से भी अधिक युवतियां और विवाहित महिलाओं ने उपवास रख कर भगवान वेंकटेश्वर (सत्यनारायण भगवान) विधिपूर्वक भक्ति भाव से पूजा की। मंत्रोच्चारण की गूंज के बीच हल्दी, सुपाड़ी, पान, अक्षत, मिष्ठान, रक्षा सूत्र सहित पूजन सामग्री सत्यनारायण भगवान को अर्पित करते हुए श्रद्धालुओं ने व्रत पूजन कर सुख-समृद्धि का आशीर्वाद प्रभु से मांगा।

वातावरण भक्तिमय रहा। भगवान बालाजी के मंत्र और भजन बज रहे थे। उत्सव कार्यक्रम में भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे थे। श्रद्धालुओं के बीच महाप्रसाद का वितरण किया गया। पूजा से पहले भगवान बालाजी की पालकी को मंदिर परिसर में पंडितों ने मंत्रोच्चारण और गाजे-बाजे के साथ भ्रमण कराया। ब्रह्मोत्सव को लेकर शाम के समय प्रभु का वेंकटेश्वर की उतसवामूर्तूलू विशेष अलंकारम किया गया। वैसे मंदिर में दिनभर विधि-विधान से पूजा अर्चना की गई। कार्यक्रम वैखानस, अगमशास्त्र पंडित अंनतनारायणचार्युलु के तत्वावधान में सभी कार्यक्रम किया जा रहा है। मौके पर मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।