rajasthan Jhalawar bike accident burnt husband wife died along with 13 year old boy full details पलभर में छिन गईं खुशियां,झालावाड़ सड़क हादसे में पति-पत्नी की मौत,3 दिन पहले हुई थी शादी, Rajasthan Hindi News - Hindustan
Hindi Newsराजस्थान न्यूज़rajasthan Jhalawar bike accident burnt husband wife died along with 13 year old boy full details

पलभर में छिन गईं खुशियां,झालावाड़ सड़क हादसे में पति-पत्नी की मौत,3 दिन पहले हुई थी शादी

परिजनों का कहना है की घटना के इतने समय बाद भी अभी तक पुलिस वाहन के बारे में पता नहीं लगा सकी है। ऐसे में आज तीनों शवों का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। पुलिस का कहना है कि जिस जगह हादसा हुआ वहां पर आसपास सीसीटीवी कैमरे पर तलाश किया जा रहे हैं।

Utkarsh Gaharwar लाइव हिन्दुस्तान, झालावाड़Wed, 21 May 2025 12:12 PM
share Share
Follow Us on
पलभर में छिन गईं खुशियां,झालावाड़ सड़क हादसे में पति-पत्नी की मौत,3 दिन पहले हुई थी शादी

राजस्थान के झालावाड़ जिले के अकलेरा थाना क्षेत्र में देर रात को माताजी मंदिर में दर्शन का लौट रहे नव विवाहित दंपती की सड़क हादसे में मौत हो गई। नव दंपति के साथ परिवार का एक 13 वर्षीय बालक भी मौजूद था। उसकी भी मौत हुई है। हादसा इतना भीषण था कि अज्ञात वाहन की टक्कर के बाद बाइक के परखच्चे उड़ गए और बाइक में आग लग गई। दंपति की तीन दिन पहले ही शादी हुई थी। वहीं सूचना पर अकलेरा पुलिस ने तीनों शवों को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया साथ ही अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

अकलेरा थाना एसएचओ भूपेंद्र ने बताया कि ये हादसा परवन नदी के पास हुआ हैं। जहां पर बारां जिले के ग्राम बाबड़ निवासी दंपति धनराज और खुशबू भील अपनी शादी के तीन दिन बाद मनोहर थाना क्षेत्र के होडा के माता जी मंदिर दर्शन करने गए थे। इस दौरान नव दंपति के साथ 13 वर्षीय सुमित भील भी मौजूद था। दर्शन के बाद वापस गांव लौटते समय परवन नदी पुलिया पर अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में तीनों की ही मौके पर मौत हो गई। भीषण टक्कर के बाद बाइक में आग भी लग गई थी।

वहीं परिजनों का कहना है की घटना के इतने समय बाद भी अभी तक पुलिस वाहन के बारे में पता नहीं लगा सकी है। ऐसे में आज तीनों शवों का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। पुलिस का कहना है कि जिस जगह हादसा हुआ वहां पर आसपास सीसीटीवी कैमरे पर तलाश किया जा रहे हैं। इसके साथ ही आसपास क्षेत्र के लोगों से भी मदद ली जा रही है।

रिपोर्ट- योगेंद्र महावर