स्टंटबाजी को लेकर विवाद में बाइक सवार ने घर में घुसकर बेटे को पीटा, सदमे में मां चल बसी
यूपी के कैराना में एक मां ने बेटे संग हुई मारपीट के बाद सदमे में दम तोड़ दिया। परिवार में कोहराम मच गया। बताया जा रहा है कि स्टंटबाजी से मना करने पर बाइक सवार ने अपने साथियों के साथ मिलकर व्यक्ति के साथ मारपीट कर दी।

यूपी के कैराना में एक मां ने बेटे संग हुई मारपीट के बाद सदमे में दम तोड़ दिया। परिवार में कोहराम मच गया। बताया जा रहा है कि स्टंटबाजी से मना करने पर बाइक सवार ने अपने साथियों के साथ मिलकर व्यक्ति के साथ मारपीट कर दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। यह देख सदमे में घायल व्यक्ति की वृद्ध मां की मौत हो गई। महिला का बिना किसी कार्रवाई के अंतिम संस्कार कर दिया गया। वहीं, आरोपियों के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी गई है।
जानकारी के अनुसार गांव रामड़ा में कंवरपाल सोमवार प्रात: घर पर हवन कर रहे थे। इस दौरान गांव का ही एक युवक घर के बाहर बाइक पर स्टंट करने लगा, जिस पर कंवरपाल और उसके परिवार के सदस्यों ने उसे ऐसा करने से मना कर दिया। उस समय बाइक सवार चला गया। शाम को बाइक सवार आधा दर्जन से अधिक साथियों को लेकर कंवरपाल के घर में घुस गया और कंवरपाल से जमकर मारपीट की। आरोप है कि हमलावर तमंचे भी लेकर आए थे। मारपीट में कंवरपाल गंभीर रूप से घायल हो गया।
सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को सरकारी अस्पताल पहुंचाया। जहां से उसे इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया। वहीं, मारपीट के कुछ ही देर के बाद कंवरपाल की 85 वर्षीय मां सुनहरी की सदमे में मौत हो गई। परिवार में मातम छा गया। मंगलवार सुबह बिना किसी कार्रवाई के वृद्धा का अंतिम संस्कार कर दिया गया। मामले में पीड़ित पक्ष ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस का कहना है कि तहरीर के आधार पर जांच शुरू कर दी गई है। घायल का इलाज जारी है। मामले में आरोपियों को पकड़कर जल्द कड़ी कार्रवाई की जाएगी।