Burglars Steal Cash and Jewelry Worth 6 Lakh from Mahuda Family Homes तारगा बस्ती में एक ही परिवार के चार घरों का ताला तोड़ कर चोरी, Dhanbad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsBurglars Steal Cash and Jewelry Worth 6 Lakh from Mahuda Family Homes

तारगा बस्ती में एक ही परिवार के चार घरों का ताला तोड़ कर चोरी

महुदा थाना क्षेत्र की तारगा बस्ती में अज्ञात अपराधियों ने एक ही परिवार के चार घरों में चोरी की। रात को ताले तोड़कर दो लाख रुपए नगद और चार लाख रुपए के जेवरात चुराए गए। सभी भाई जब सुबह उठे तो उन्हें चोरी...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादWed, 21 May 2025 06:42 AM
share Share
Follow Us on
तारगा बस्ती में एक ही परिवार के चार घरों का ताला तोड़ कर चोरी

महुदा, प्रतिनिधि। महुदा थाना क्षेत्र की तारगा बस्ती में सोमवार की रात अज्ञात अपराधियों ने एक ही परिवार के चार घरों का ताला तोड़कर दो लाख रुपए नगद एवं चार लाख के जेवरात चुरा लिया। मंगलवार प्रातः जब चारों भाई सोकर उठे तो पता चला कि सभी के कमरे का ताला टूटा हुआ है और नकदी एवं जेवरात गायब है। घटना की सूचना महुदा पुलिस को दी गई। सूचना पाकर महुदा पुलिस तारगा बस्ती पहुंची और जांच-पड़ताल शुरू कर दी। इस संबंध में भुक्तभोगी तारू नापित ने बताया कि वे लोग चारों भाई तारू नापित, राजू नापित, बाबूलाल नापित, छोटू नापित एवं भतीजा विष्णु नापित एक कमरे में ताला बंद कर अपने अपने दूसरे कमरे में सोने चले गए।

प्रातः जब दरवाजा खोलना चाहा तो चारों भाइयों का दरवाजा बाहर से बंद था। दूसरे आंगन में रह रहे पांचवें भाई लालू नापित को फोन से बुलाकर दरवाजा खुलवाया। बाहर आकर देखा तो जहां ताला लगाया गया था, वहां ताला टूटा हुआ था। सभी ने अपने-अपने कमरे की जांच की तो पता चला कि तारू नापित के कमरे की आलमारी तोड़कर 70 हजार रुपए नगद एवं 60 हजार का सोने चांदी का जेवर, राजू नापित के कमरे से 1 लाख 10 हजार नकद एवं 2 लाख 50 हजार का जेवरात, भतीजा विष्णु कुमार नापित के कमरे से 40 हजार रुपए का जेवरात अपराधी चोरी कर ले गए। छोटे नापित के घर में कुछ नहीं मिला। गांव में लगे सीसीटीवी से पता चला कि दो बाइक पर सवार होकर चार अपराधी आये थे। सभी का मुंह गमछा से बंधा हुआ था। घटना करीब रात 1 से 2 बजे के बीच की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।