छात्र-छात्राओं को अब दीक्षांत समारोह का इंतजार
राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बीबीएमकेयू में बिनोद बाबू की प्रतिमा का अनावरण किया। दीक्षांत समारोह की घोषणा का छात्र-छात्राओं को बेसब्री से इंतजार है। विवि ने 2023 में...

धनबाद, मुख्य संवाददाता। राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मंगलवार को बीबीएमकेयू में डेढ़ साल के इंतजार के बाद बिनोद बाबू की प्रतिमा का अनावरण किया। मौके पर मंत्री से लेकर विधायक, सांसद समेत अन्य मौजूद रहे। अब छात्र-छात्राओं समेत अन्य लोगों का ध्यान दूसरे दीक्षांत समारोह की घोषणा पर है। विवि की ओर से कई मौके पर कहा गया कि बिनोद बाबू की प्रतिमा के अनावरण के बाद दीक्षांत समारोह का आयोजन किया जाएगा। सिंफर ऑडिटोरियम में 22 जुलाई-2021 को पहले दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया था। 2022 में विवि की नए भवन में शिफ्टिंग के बाद से 2023 से दूसरे दीक्षांत समारोह के आयोजन का इंतजार हो रहा है।
विवि की ओर से अब दीक्षांत समारोह की तैयारी शुरू की गई है। समारोह में 1135 छात्र-छात्राओं को डिग्री मिलेगी। छात्रों की बात करें तो लगभग 90 हजार छात्रों को ओरिजनल डिग्री मिलेगी। संभावना है कि जून में दीक्षांत समारोह का आयोजन हो।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।