Mansa Devi mountain 10 km long tunnel built Uttarakhand UP Delhi people benefit relief from traffic jam उत्तराखंड के मनसा देवी पर्वत के नीचे बनेगी 10 किमी लंबी टनल, UP-दिल्ली से आने वालों को फायदा; जाम से भी निजात, Uttarakhand Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़Mansa Devi mountain 10 km long tunnel built Uttarakhand UP Delhi people benefit relief from traffic jam

उत्तराखंड के मनसा देवी पर्वत के नीचे बनेगी 10 किमी लंबी टनल, UP-दिल्ली से आने वालों को फायदा; जाम से भी निजात

केंद्रीय मंत्री ने भी इस पर सहमति जताई थी। जिसके बाद अब लोनिवि इस परियोजना को धरातल पर उतारने की कवायद शुरू करने जा रहा है। लोनिवि के अधिकारियों ने बताया कि परियोजना अभी प्लानिंग फेज में है और सर्वे आदि के बाद इस संदर्भ में कार्रवाई शुरू की जाएगी।

Himanshu Kumar Lall हिन्दुस्तान, देहरादून, हिन्दुस्तानWed, 21 May 2025 10:48 AM
share Share
Follow Us on
उत्तराखंड के मनसा देवी पर्वत के नीचे बनेगी 10 किमी लंबी टनल, UP-दिल्ली से आने वालों को फायदा; जाम से भी निजात

हरिद्वार शहर को ट्रैफिक जाम से बचाने के लिए मनसा देवी पर्वत के नीचे 10 किमी लंबी टनल बनाने की योजना है। यह टनल भेल से मोतीचूर तक बनाई जानी है। जिससे यूपी, दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा से चारधाम यात्रा पर जाने वाले तीर्थ यात्रियों के साथ ही देहरादून, ऋषिकेश आने वाले लोगों को बड़ी राहत मिल जाएगी।

दरअसल, हरिद्वार में लगातार बढ़ते ट्रैफिक की वजह से आए दिन जाम की स्थिति बन रही है। खासकर चारधाम यात्रा और किसी पर्व के अवसर पर तो स्थिति विकट हो जाती है। इस परेशानी को देखते हुए हरिद्वार सांसद और पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कुछ समय पूर्व केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गड़करी से मुलाकात की थी।

इस दौरान उन्होंने हरिद्वार को जाम से मुक्ति दिलाने के लिए मनसा देवी पर्वत के नीचे टनल बनाने का अनुरोध किया था। केंद्रीय मंत्री ने भी इस पर सहमति जताई थी। जिसके बाद अब लोनिवि इस परियोजना को धरातल पर उतारने की कवायद शुरू करने जा रहा है। लोनिवि के अधिकारियों ने बताया कि परियोजना अभी प्लानिंग फेज में है और सर्वे आदि के बाद इस संदर्भ में कार्रवाई शुरू की जाएगी।

हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि हरिद्वार में ट्रैफिक के दबाव को देखते हुए केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गड़करी से टनल के लिए अनुरोध किया गया था। उनकी सहमति के बाद लोनिवि की ओर से इस पर काम शुरू किया जा रहा है। इससे देहरादून, ऋषिकेश और चारधाम यात्रियों को बड़ी सुविधा मिल जाएगी।

टनल से चारधाम यात्रियों को मिलेगी सुविधा

मनसा देवी पर्वत के नीचे भेल से मोतीचूर तक टनल बनने का सबसे अधिक लाभ देहरादून, ऋषिकेश और गढ़वाल जाने वाले लोगों को मिलेगा। इसके साथ ही यह चारधाम यात्रियों को भी इससे बड़ी राहत मिल जाएगी। इस टनल के बन जाने से हरिद्वार शहर में जाम की समस्या काफी हद तक दूर हो जाएगी। अभी ट्रैफिक का दबाव बढ़ते ही यहां लंबा जाम लगता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।