स्वच्छ भारत मिशन के तहत हर वार्ड में चलेगा विशेष अभियान
Maharajganj News - महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। नगर पालिका सभागार में नगर निकायों में कूड़ा प्रबंधन
महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। नगर पालिका सभागार में नगर निकायों में कूड़ा प्रबंधन को लेकर प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम का उद्देश्य गीले व सूखे कूड़े के पृथक्करण के साथ विकेन्द्रीकृत कम्पोस्टिंग की प्रक्रिया को विस्तार से समझाना रहा। यह प्रशिक्षण मुख्य सचिव के निर्देशानुसार आयोजित हुआ, जिसकी अध्यक्षता नगर पालिका अध्यक्ष डॉ. पुष्पलता मंगल ने की। नपा अध्यक्ष ने कहा कि प्रशिक्षण का मकसद नगर को स्वच्छ व सतत विकास की दिशा में आगे बढ़ाना है। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि वे अपने घरों से ही कूड़े का पृथक्करण करें और नगर पालिका को सहयोग दें। अधिशासी अधिकारी आलोक कुमार मिश्रा व डीपीएम चंद्रप्रकाश गौतम ने चयनित मोहल्लों में गीले व सूखे कूड़े को अलग-अलग करने की प्रक्रिया की जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि यह अभियान स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत नगर के हर वार्ड में संचालित होगा। इस दौरान प्रधान लिपिक बैकुंठ नाथ यादव, वार्ड के सभासद राहुल पाण्डेय, सदरे आलम, लालजी गुप्ता, सिद्दार्थनाथ शुक्ला, लक्ष्मी नारायण गुप्ता, अमतेश गुप्ता, राणा पटेल, ऋषिकेश पटेल, शेष मणि पटेल, राजू पासवान, महेन्द्र गुप्ता, अखिलेश पाण्डेय, विजेंद्र पटेल, संगीता देवी, प्रोजेक्ट एनालिसिस्ट अभय कुमार गुप्ता, सफाई लिपिक लाल बहादुर, कंप्यूटर ऑपरेटर इन्द्रेश कुमार, कार्यालय सहायक ऋषभ दुबे व संदीप सहानी आदि उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।