बच्चों को कराया गया योगाभ्यास, दी गई शैक्षणिक जानकारी
Gangapar News - सैदाबाद। क्षेत्र के कंपोजिट विद्यालय जमशेदपुर में समर कैंप का उद्घाटन खंड शिक्षा अधिकारी अखिलेश

क्षेत्र के कंपोजिट विद्यालय जमशेदपुर में समर कैंप का उद्घाटन खंड शिक्षा अधिकारी अखिलेश यादव द्वारा किया गया। खंड शिक्षा अधिकारी एवं अतिथियों के द्वारा शिक्षक व छात्रों को समर कैंप की बधाई दी गई। चन्द्रशेखर यादव, गिरीश कुमार (नोडल शिक्षक समर कैंप) द्वारा योग अभ्यास, वृक्षासन, स्वास्थ्य अभ्यास, जंपिंग जैक आदि कराया गया। साथ ही डिजिटल साक्षरता के बारे में विस्तार से बताया गया। खंड शिक्षा अधिकारी ने बताया कि समर कैंप का विद्यालय के छात्रों पर एक अच्छा असर पड़ेगा तथा अभिभावकों के लिए यह एक सकारात्मक संदेश रहेगा।विद्यालय में ठहराव व नामांकन में भी बढ़ोत्तरी होगी। निधि सिंह एआरपी गणित, सहायक अध्यापक कृष्ण कुमार, राजेश कुमार एवं बृजेश द्वारा छात्रों को कई तरह की शैक्षिक गतिविधियां कराई गई।
अंत में सभी बच्चों को मौसमी फल व मिष्टान्न वितरण किया गया। रोचक गतिविधियों के साथ विकास खंड के समस्त 41 संविलयन एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में समर कैंप का सुचारू संचालन खंड शिक्षा अधिकारी की देखरख में हुआ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।