Bahriach Water Supply Employees Face Suspension for Absenteeism जलकल के दो कर्मियों पर गिर सकती है लापरवाही की गाज , Bahraich Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBahraich NewsBahriach Water Supply Employees Face Suspension for Absenteeism

जलकल के दो कर्मियों पर गिर सकती है लापरवाही की गाज

Bahraich News - बहराइच के नगर पालिका जलकल विभाग में दो कर्मियों पर निलंबन की कार्रवाई की जा सकती है। चेयरमैन ने निरीक्षण के दौरान उन्हें गायब पाया। शिकायतों के आधार पर ईओ ने रिपोर्ट मांगी है। ऐसे कर्मियों के खिलाफ...

Newswrap हिन्दुस्तान, बहराइचWed, 21 May 2025 05:00 PM
share Share
Follow Us on
जलकल के दो कर्मियों पर गिर सकती है लापरवाही की गाज

बहराइच,। नगर पालिका जलकल विभाग में तैनात दो कर्मियों पर निलंबन संग तीन अन्य को हटाने की कार्रवाई हो सकती है। लंबे समय से ड्यूटी से गायब रहने की मिल रही शिकायतों पर चेयरमैन ने औचक निरीक्षण किया था। सभी मौके से गायब मिले थे। मामले की रिपोर्ट ईओ तक पहुंची तो प्रभारी से रिपोर्ट तलब की गई, ताकि दोनों को निलंबित किया जा सके। शहरी क्षेत्र में निर्बाध जलापूर्ति के लिए जलकल विभाग में कार्यरत कर्मियों के अक्सर गायब रहने की शिकायत मिल रही थी। जिस पर चेयरमैन सुधा टेकड़ीवाल की ओर से मुख्य कार्यालय का निरीक्षण किया गया था।

इस दौरान दो स्थाई कर्मी मौके पर नहीं मिले थे। निजी संस्था से कार्यरत कर्मी भी बिना सूचना के गायब पाए गए थे। मामले को गंभीरता से लेते हुए चेयरमैन ने निरीक्षण रिपोर्ट ईओ को भेजी है। जिस पर ईओ ने संबंधित प्रभारी से रिपोर्ट मांगी है। चेयरमैन ने कहा कि किसी भी दशा में दायित्वों का निर्वहन न करने वाले कर्मियों को बक्शा नहीं जाएगा। ऐसे लोगों को चिंहित कर विभागीय कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। बताया कि रिपोर्ट ईओ को भेजी गई है। चेयरमैन के तल्ख रुख व कर्मियों के लंबे समय से लापरवाही बरतने के मामले को ईओ ने भी कड़ा संज्ञान लिया है। संबंधित जलकल प्रभारी से पूरे प्रकरण की रिपोर्ट मांगी गई है। जिसके आधार पर कर्मियों पर कार्रवाई की जाएगी। ईओ प्रमिता सिंह ने बताया कि ऐसे कर्मियों पर कार्रवाई पूरी तरह से होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।