Dhanbad Medical College Reviews Ayushman Bharat Scheme and Digital Mission आयुष्मान में लापरवाही बरतने वालों का रुकेगा वेतन, Dhanbad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsDhanbad Medical College Reviews Ayushman Bharat Scheme and Digital Mission

आयुष्मान में लापरवाही बरतने वालों का रुकेगा वेतन

धनबाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल में आयुष्मान भारत योजना और डिजिटल मिशन की समीक्षा बैठक हुई। बैठक में तय हुआ कि लापरवाही करने वाले कर्मचारियों का वेतन रोका जाएगा। अधीक्षक डॉ डीके गिन्दोरिया की अध्यक्षता में...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादWed, 21 May 2025 06:57 AM
share Share
Follow Us on
आयुष्मान में लापरवाही बरतने वालों का रुकेगा वेतन

धनबाद, प्रमुख संवाददाता। धनबाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मंगलवार को आयुष्मान भारत योजना और आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन (एबीडीएम) की समीक्षा बैठक की गई। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि इन कार्यों में लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों का वेतन रोका जाएगा। अधीक्षक कार्यालय में आयोजित बैठक की अध्यक्षता अधीक्षक डॉ डीके गिन्दोरिया ने की। बैठक में आयुष्मान भारत योजना के नोडल पदाधिकारी डॉ सुरेंद्र प्रसाद, एबीडीएम के नोडल पदाधिकारी डॉ अनिमेश और एबीडीएम की ऋषिका सिन्हा समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे। बैठक में दोनों योजनाओं के कार्यों की विस्तृत समीक्षा की गई। अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि योजनाओं के क्रियान्वयन में किसी प्रकार की ढिलाई न हो।

समय पर शत-प्रतिशत डाटा संधारण और नियमित मॉनिटरिंग सुनिश्चित करने को कहा गया। साथ ही अधिक से अधिक मरीजों को योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए कर्मचारियों को सतर्कता बरतने की हिदायत दी गई है। अधिकारियों को नियमित समीक्षा कर कार्यों की प्रगति की रिपोर्ट पेश करने को कहा गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।