Murder of Babloo Rajak in Jharia Allegations Against BJP Leader s Associate भागा में पत्थर, रॉड व दांत से काटकर की सफाईकर्मी की हत्या, Dhanbad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsMurder of Babloo Rajak in Jharia Allegations Against BJP Leader s Associate

भागा में पत्थर, रॉड व दांत से काटकर की सफाईकर्मी की हत्या

झरिया थाना क्षेत्र के भागा बाजार निवासी बबलू रजक (36) की मंगलवार को दिनदहाड़े हत्या कर दी गई। आरोप है कि भाजपा नेता सोना खान के सुलभ शौचालय के पास अवैध शराब दुकान में पत्थर और रॉड से हमला किया गया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादWed, 21 May 2025 06:42 AM
share Share
Follow Us on
भागा में पत्थर, रॉड व दांत से काटकर की सफाईकर्मी की हत्या

झरिया/जोड़ापोखर हिटी। झरिया थाना क्षेत्र के भागा बाजार निवासी बबलू रजक (36) की मंगलवार को दिनदहाड़े हत्या की गई। हत्यारे भाजपा नेता सोना खान के सुलभ शौचालय के बगल में संचालित अवैध शराब दुकान में पत्थर, रॉड से हमला कर तथा बेरहमी से दांत काट काटकर हत्या की। परिजनों ने हत्या का आरोप पास का रहने वाला अरबाज उर्फ पप्पू खान पर लगाया है। पप्पू खान द्वारा भागा में हत्या की यह दूसरी घटना को अंजाम दिए जाने से लोगों दहशत में है। घटना की जानकारी पाकर झरिया और जोड़ापोखर थाने से बड़ी संख्या में पुलिसबल मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेने का प्रयास किया।

इसका स्थानीय लोगों ने भारी विरोध किया। घटना से आक्रोशित लोगों ने पुलिस से हत्यारे पप्पू को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग करते हुए शव को झरिया-सिंदरी मुख्य सड़क पर रखकर जाम कर दिया। इस दौरान लोगों ने दो बार सड़क जाम की। पुलिस द्वारा हत्यारे को अविलंब गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई करने का आश्वासन देने के बाद लोग शांत हुए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेज दिया। मौके पर भाजपा नेता अभिषेक पांडेय, उमेश यादव, मंटू पांडेय आदि ने समर्थकों के साथ पुलिस से अविलंब कार्रवाई की मांग की है। वहीं पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। सुलभ शौचालय में बबलू और पप्पू खान करते थे काम : बताते हैं कि बबलू तीन भाई था। इसमें बड़ा भाई गुड्डू रजक, पिंटू रजक और तीन बहन डोली देवी, बबली देवी, राधा देवी है। बबलू सबसे छोटा था। उसकी शादी हुई थी, मगर वर्षों पहले उसकी पत्नी से संबंध विच्छेद हो गया। वह भाजपा नेता सोना खान द्वारा संचालित सुलभ शौचालय में सफाई कर्मी का काम करता था। बबलू का हत्यारा पप्पू भी सोना खान के लिए शौचालय में मुंशी का काम करता है। पप्पू खान पहले भी एक बच्चे की हत्या करने का आरोपी रहा है। शौचालय में काम के दौरान अक्सर पप्पू शराब के नशे में रहता है। ऐसे की हत्या: लोगों ने बताया कि मंगलवार को घटना के समय मृतक बबलू और पप्पू खान के बीच अवैध शराब दुकान में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। इससे उत्तेजित होकर पप्पू ने दुकान का गेट बंद कर दुकान में रखे पत्थर, रॉड सहित जो भी समान मिला, उससे हमला कर दिया। यहां तक उसने दांत से काट काटकर कर बेरहमी से हत्या कर दी। घटना की सूचना पाकर मृतक बबलू का भाई पिंटू रजक और उसकी बहन मौके पर पहुंचकर पप्पू को पकड़ने का प्रयास किया, परंतु पप्पू झटका देकर फरार हो गया। आरोपी को पागल बताए जाने पर भड़के परिजन : घटना के बाद कई लोगों द्वारा पप्पू को पागल बताया जा रहा था। इस पर परिजन भड़क गए। परिजनों ने कहा कि अगर पप्पू सचमुच में पागल था तो आखिर शौचालय में एक पागल से सार्वजनिक स्थान में काम क्यों लिया जा रहा था ? इसकी भी जांच होनी चाहिए। मृतक के भाई बहन ने कहा कि भागा में एक परिवार का वर्चस्व है और पप्पू उसका शागिर्द है। भाजपा नेता सोना खान ने स्टाफ होने से किया इनकार भाजपा नेता सोना खान ने बताया कि दोनों नशेड़ी है। आपस मे तू- तू, मैं-मैं करते हुए मारपीट किए होंगे। पप्पू पागल की तरह हरकत करता है। मृतक और आरोपी दोनों मेरा स्टाफ नहीं है। झरिया इंस्पेक्टर शशि रंजन कुमार ने बताया कि हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है। 20 झरिया 5,7- घटना स्थल पर जुटी भीड़ व रोड जाम 20 झरिया 6- मृतक का फाईल फोटो

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।