डीएपी खाद की किल्लत से किसान परेशान
Shamli News - किसानों को पिछले 10 दिनों से डीएपी खाद नहीं मिल पा रहा है, जिससे उनकी समस्याएं बढ़ गई हैं। सहकारी समितियों और बाजार में सप्लाई नहीं हो रही है। किसान सुपर यूरिया और पोटाश का मिश्रण कर रहे हैं। समिति के...

डीएपी खाद की किल्लत से किसान परेशाान है सहकारी समितियो मे पिछले 10 दिनो से किसान को डी ए पी नही मिल पाया है । सहकारी समितियो के अलावा मार्किट मे भी प्राईवेट कम्पनियो के द्वारा डी ए पी खाद की सप्लाई नही हो पाई है जिससे किसानो की मुस्किले बढ गई । किसान डाया की पूर्ति सुपर यूरिया व पोटाश का मिश्रण कर कर रहे है। समिति के चेयरर्मन का कहना है कि जल्द ही समिति पर डी ए पी की आपूर्ति हो जायेगी। किसानों को खाद उपलब्ध कराने के लिए इफको और कृभको सरकारी एजेंसियों सहकारी समितियो के माध्यम से किसानो को डीएपी खाद व यूरिया उपलब्ध कराने का कार्य करती है जलालाबाद सहकारी समिति मे भी पंजीकृत किसानो को कृषि भूमि के रकबे के हिसाब से डी ए पी खाद व यूरिया फसल के लिए दिया जाता है , गेहू की कटाई के बाद किसानो द्वारा भूटटा व पेठा या फिर साठा धान की फसल लगा रखी है जिसके लिए किसानो को डी ए पी खाद की आवष्यकता पड रही है परन्तु समितियो मे डी ए पी उपलब्ध नही है जलालाबाद सहकारी समिति मे विगत 11 मई से डी ए पी उपलब्ध नही है जिससे किसानो को परेशानी का सामना करना पड रहा है।
समिति के चेयरमैन मदन सैनी का कहना है कि समिति द्वारा पी सी एफ सैन्टर पर आर टी एस करा दी गई है एक दो दिनो मे डी ए पी की उपलब्धता होने की उम्मीद है। किसान नसीम अहमद का कहना है कई दिनो से डी ए पी के लिए चक्कर लगा रहा हू परन्तु डाया उपलब्ध नही है एक दो दिन एक दो दिन मे आने की उम्मीद बताई जा रही है । किसान फरीद का कहना है कि पिछले आठ दिनो से समिति मे डी ए पी नही है । बाजार मेे भी खाद विक्रेताओ के यहां भी डी ए पी नही मिल पा रहा है। मार्किट मे खाद बीच का काम कर रहे दुकानदारो का कहना है कि आई पी एल व एन एफ एल जैसी कम्पनियो द्वारा कई माह से डी ए पी सप्लाई नही की गई है । इसलिए दुकानो पर उपलब्ध नही है। किसानों को समय पर खाद नहीं मिल पाने के चलते उन्हे समस्या का सामना करना पड रहा है। किसानो का कहना है कि खाद के मामले को लेकर विभाग के अधिकारियों से भी मिल चुके हैं लेकिन समस्या का अभी तक कोई समाधान नहीं हो सका ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।