Simplified Land Map Access for Residents in Lakhisarai रैयतों के लिए जमीन का नक्शा लेना अब हुआ आसान, Lakhisarai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsLakhisarai NewsSimplified Land Map Access for Residents in Lakhisarai

रैयतों के लिए जमीन का नक्शा लेना अब हुआ आसान

रैयतों के लिए जमीन का नक्शा लेना अब हुआ आसान

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीसरायWed, 21 May 2025 06:12 AM
share Share
Follow Us on
रैयतों के लिए जमीन का नक्शा लेना अब हुआ आसान

लखीसराय, एक प्रतिनिधि। जिले के सभी रैयतों के लिए जमीन का नक्शा प्राप्त करना अब सरल और सुलभ हो गया है। जिला पदाधिकारी मिथिलेश मिश्र की पहल पर समाहरणालय स्थित पुस्तकालय कक्ष से कोई भी रैयत मात्र 150 रुपए प्रति शीट के दर से अपने क्षेत्र का नक्शा आसानी से प्राप्त कर सकता है। यह सुविधा विशेष रूप से उन लोगों के लिए शुरू की गई है, जिन्हें अपनी जमीन से संबंधित कार्यों में नक्शे की आवश्यकता होती है। इस पहल का उद्देश्य आमजन को राजस्व संबंधी जानकारी सुलभ कराना और भूमि विवादों को कम करना है। अब किसी भी रैयत को नक्शा पाने के लिए दफ्तरों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे।

वे सीधे पुस्तकालय कक्ष जाकर आवेदन कर सकते हैं और निर्धारित शुल्क जमा कर नक्शा प्राप्त कर सकते हैं। सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी विनोद कुमार ने बताया कि सरकारी कार्यों के लिए नक्शे की प्रिंटिंग की सुविधा नि:शुल्क रखी गई है। इसके अतिरिक्त, जिले में भूमि सुधार और पारदर्शिता लाने के उद्देश्य से यह कदम महत्वपूर्ण माना जा रहा है। जनता के लिए इस सेवा को सप्ताह के सभी कार्यदिवसों में उपलब्ध रखा गया है और इसमें पारदर्शिता के साथ त्वरित सेवा देने का प्रयास किया जा रहा है। इससे न सिर्फ लोगों को सहूलियत होगी, बल्कि प्रशासनिक प्रक्रिया में भी गति आएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।