बार और बेंच का समन्वय बहुत जरूरी : शाहिद
Pilibhit News - जिला एवं सत्र न्यायाधीश अब्दुल शाहिद ने बार और बेंच के सहयोग से जन सामान्य को बेहतर न्याय दिलाने का संकल्प लिया। उन्होंने अधिवक्ताओं के मध्य अपनी पहली उपस्थिति में सम्मानित होने के बाद बांसुरी भेंट...

जिला एवं सत्र न्यायाधीश अब्दुल शाहिद ने कहा कि बार और बेंच मिलकर जन सामान्य को बेहतर न्याय दिलाने के लिए लगातार जुटे हुए हैं। साथ ही कहा कि जिस प्रकार बांसुरी की धुन हम सबको आनंदित करती रहती हैं। उसी प्रकार हम सबको अच्छे कार्य करने चाहिए। कार्यभार ग्रहण करने के बाद जिला एवं सत्र न्यायाधीश अब्दुल शाहिद पहली बार अधिवक्ताओं के मध्य जिला संयुक्त बार एसोसिएशन में मंगलवार को पहुंचे। जिला संयुक्त बार एसोसिएशन में अधिवक्ताओं ने जिला जज को माल्यार्पण कर एवं दोशाला भेंट कर सम्मानित किया। एसोसिएशन के अध्यक्ष धीरेंद्र मिश्र व महासचिव आनंद मिश्रा ने उन्हें बांसुरी भेंट की।
परिवार न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश संजीव कुमार सिन्हा, मोटर वाहन दुर्घटना प्राधिकरण के पीठासीन अधिकारी शिव कुमार सिंह, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश विजय कुमार डूंगरा कोटी ने भी संबोधित किया। अविनाश चंद्र मिश्रा, अशोक पाठक एवं जियाउद्दीन जिया ने काव्य पाठ किया। दिनेश यादव ने बांसुरी वादन किया। कार्यक्रम में अपर सत्र न्यायाधीश महेशानंद झा, विशेष न्यायाधीश अनु सक्सेना, अपर सत्र न्यायाधीश आतिफ शमीम, स्पेशल जज टी एन पासवान, अपर सत्र न्यायाधीश गीता सिंह, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट मंगल देव सिंह, अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सुंदर पाल, अधिवक्ता हर्षवर्धन पांडे, विवेक अवस्थी, अशोक बाजपेई, बाबूराम शर्मा, वृंदावन मौर्य ,महेंद्र मिश्रा, यस आर गंगवार नरेश ,सोनिका गंगवार, राम अवतार रस्तोगी, राजीव अवस्थी, अब्दुल जाहिद अंसारी ,विद्या राम वर्मा, तेज सिंह वर्मा, अमित पाठक, कर न वर्मा,संजय बरुआ, मोहत्सिम मलिक,यूसुफ अली कादरी, बाबू राम सागर,माखन लालसैनी, सचिन मिश्रा,ओंकार गुप्ता,कुलदीप अवस्थी ,मोहम्मद नदीम, अकील अहमद, गिरीश शर्मा आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।