Tragic Road Accident Claims Life of Young Biker in Aurai सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत, हत्या की आशंका पर भड़के लोग , Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsTragic Road Accident Claims Life of Young Biker in Aurai

सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत, हत्या की आशंका पर भड़के लोग

औराई में मंगलवार सुबह एक सड़क हादसे में बाइक सवार युवक सचिन कुमार की मौत हो गई। मृतक की पहचान उसके कागजात से हुई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू की है। स्थानीय लोगों ने हत्या की आशंका जताई और हंगामा...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरWed, 21 May 2025 06:11 AM
share Share
Follow Us on
सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत, हत्या की आशंका पर भड़के लोग

औराई एसं। औराई रुन्नीसैदपुर कटरा मुख्य सड़क पर राजखंड नोभा डेयरी मोकर्री के आसपास मंगलवार की सुबह सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। आसपास के लोगों ने मृतक की जेब में कागजात देख उसकी पहचान की। मृतक औराई थाना क्षेत्र के ही बैरिया गांव निवासी राजनंदन राय का 27 वर्षीय पुत्र सचिन कुमार था। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस दल मौके पर पहुंचा। मृतक के सिर के पिछले भाग में गहरा जख्म था। लोगों को आशंका हुई कि किसी ने गोली मार दी है। इसको लेकर आक्रोशित लोगों की पुलिस से नोकझोंक भी हुई। हालांकि जांच में इस तरह की कोई बात सामने नहीं।

स्थानीय निवासी डॉ. इंद्रजीत कुमार ने बताया कि हत्या की आशंका पर लोगों ने हंगामा किया था। थानाध्यक्ष राजा सिंह ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला गया है। पड़ताल की जा रही है। हादसे में मौत हुई है। कुछ देर के लिए भीड़ एकत्रित हुई थी, जिससे दो घंटे तक आवागमन बाधित हुआ था। लोगों को समझा कर शव को 10 बजे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। मृतक के पड़ोसी रंजीत कुमार, मनोज कुमार, इंद्रजीत कुमार और कई अन्य लोगों ने बताया कि मृतक भलुरा भुजंगी टोला में रघु राय के यहां दूध कारोबार में बतौर स्टाफ काम करता था। किसी काम से वह अपने घर से साढ़े छह बजे बाइक से निकला। सैदपुर की ओर जा रहा था। इसी बीच सात बजे के करीब हादसा हुआ। मृतक चार भाइयों में तीसरे नंबर पर था। उसका एक बेटा श्रेयांस तीन वर्ष का है। पत्नी खुशबू गर्भवती है। मां चुल्हिया देवी व पिता राजनंदन राय समेत सभी स्वजनों का रो-रो कर बुरा हाल था। पत्नी को चिकित्सीय संरक्षण में रखा गया है। शाम पांच बजे पोस्टमार्टम के बाद शव पहुंचते ही गांव में मातम पसर गया। नम आंखों से लोगों ने मृतक का दाह संस्कार कर दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।