वीटीआर से निकल गांव में घूम रहा तेंदुआ, देखते ही शोर मचाने लगे लोग; दहशत
वीटीआर के जंगल से गांव में घुसे तेंदुए को देखने के बाद सभी लोग एकजुट होकर हो हल्ला करने लगे। यह देख तेंदुआ पीपी तटबंध की तरफ भाग गया। ग्रामीणों ने बताया कि बीते दिसंबर माह में भी इस पंचायत में दो तेंदुआ की चहलकदमी थी। जिसमें एक तेंदुआ का रेस्क्यू वन विभाग ने किया था।

बिहार के पश्चिम चंपारण जिले में वीटीआर के जंगल से भटककर एक तेंदुआ सोमवार की रात पिपरासी प्रखंड मुख्यालय पहुंच गया। तेंदुआ को देखकर लोगों में दहशत फैल गई। आसपास के लोगों ने हो-हल्ला शुरू किया तब तेंदुआ पीपी तटबंध की तरफ भाग गया। मंगलवार की सुबह ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी। टाइगर ट्रैकर सर्वेंद्र यादव मौके पर पहुंचे और पगमार्क से तेंदुआ की पहचान की। टाइगर ट्रैकर ने बताया कि तेंदुआ दियारा की तरफ चला गया है। उसपर निगरानी की जा रही है।
मुखिया राजकुमार साहनी, ग्रामीण गफ्फार अंसारी, रहमत अंसारी, गणेश राम, बीरबल राम, राममनोहर साहनी आदि ने बताया कि सोमवार की रात करीब 10 बजे भोजन करने के बाद सभी लोग सड़क पर टहल रहे थे। इसी दौरान तेंदुआ प्रखंड मुख्यालय के समीप मनियाछापर गांव में घूमते हुए देखा गया। शुक्र था उस समय कोई बच्चा या छोटा जानवर सड़क पर नहीं था। तेंदुए को देखते ही लोग खौफजदा हो गये।
हालांकि सभी लोग एकजुट होकर हो हल्ला करने लगे। यह देख तेंदुआ पीपी तटबंध की तरफ भाग गया। ग्रामीणों ने बताया कि बीते दिसंबर माह में भी इस पंचायत में दो तेंदुआ की चहलकदमी थी। जिसमें एक तेंदुआ का रेस्क्यू वन विभाग ने किया था। जंगल का खुला क्षेत्र होने से जंगली जानवर भटक कर रिहायशी क्षेत्र में चले आते हैं।