Hindi NewsUttar-pradesh NewsBareily NewsViolent Market Incident in Nandgaon Vegetable Seller Assaulted
विवाद में सब्जी विक्रेता से जमकर मारपीट
Bareily News - नंदगांव में राजीव सब्जी बेच रहे थे, तभी दो लोग आए और तरबूज तौलने लगे। मना करने पर गाली-गलौज की और मारपीट की, जिससे उनकी उंगली टूट गई। आरोप है कि हमलावर प्याज भी ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।...
Newswrap हिन्दुस्तान, बरेलीWed, 21 May 2025 06:11 AM

नंदगांव निवासी राजीव रविवार को वह साप्ताहिक बाजार में फड़ लगाकर सब्जी बेंच रहे थे। अचानक दो लोग आकर उनके कांटे पर तरबूज तौलने लगे। मना करने पर उन्होंने गाली गलौज की। विरोध करने पर लात-घूसों से जमकर मारपीट की और उनकी उंगली तोड़ दी। आरोप है कि मारपीट करने वाले फड़ से प्याज भरकर ले गए। उनकी तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सोमवार को मुकदमा दर्ज कर लिया। कस्बा के मोहल्ला शेखूपुरा निवासी जसवंती का आरोप है कि उनके देवर ने रविवार को उनके व उनकी पुत्री के साथ मारपीट की। पुलिस ने आरोपी देवर के खिलाफ मंगलवार को मुकदमा दर्ज कर लिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।