Dangerous Broken Slabs on Urban Roads Cause Accidents in Gumla सड़कों के बीच में बनी नालियों के टूटे स्लैब दुर्घटना को कर रहे आंमत्रित, Ghumla Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGhumla NewsDangerous Broken Slabs on Urban Roads Cause Accidents in Gumla

सड़कों के बीच में बनी नालियों के टूटे स्लैब दुर्घटना को कर रहे आंमत्रित

सड़कों के बीच में बनी नालियों के टूटे स्लैब दुर्घटना को कर रहे आंमत्रित सड़कों के बीच में बनी नालियों के टूटे स्लैब दुर्घटना को कर रहे आंमत्रितसड़कों

Newswrap हिन्दुस्तान, गुमलाWed, 21 May 2025 01:01 AM
share Share
Follow Us on
सड़कों के बीच में बनी नालियों के टूटे स्लैब दुर्घटना को कर रहे आंमत्रित

गुमला प्रतिनिधि। शहरी क्षेत्र की कई व्यस्त सड़कों के बीच में बनी नालियों के टूटे स्लैब रोजाना दुर्घटना का आंमत्रित कर रहा है,और कई अनजाने राहगीर-वाहन चालक टूटे स्लैब की वजह से हादसे के शिकार भी हो रहे है। मुख्यालय की व्यस्त मानी जाने वाली डीएसपी रोड में कई जगहों पर टूटे स्लैब बेहद की जानलेवा साबित हो रही है। नगर परिषद् के जिम्मेवार-जबाबदेह शायद टूटे स्लैब की नुकीली छड़ से किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहे है। कमोबेश ऐसी ही स्थिति रजा कॉलोनी,वीर कुंवर सिंह कॉलोनी,केदार बगान सहित अन्य इलाकों मे स्थिति है। संकीर्ण रास्ते में बेतरतीब तरीके से बने नालियों पर टूटी स्लैब बेहद खतरनाक है।

डीएसपी रोड की नालियों में तो कहीं-कहीं पांच-पांच फिट की गहराई है। रजा कॉलोनी का हादसा आज भी अधिकांश लोगों के याद में है,जहां एक मासूम मानसून के दिनों में नालियों में बह गया और उनकी जान चली गयी। टूटी सड़कें व उसे सटे हादसे को आमंत्रित करने वाली नालियों के रास्तें गुजरना खतरे से खाली नहीं दिखती। शहरी क्षेत्र के ब्लैक टॉप सड़कों पर तो समय-समय पर मरम्मती दिखती भी,लेकिन परिषद् के जिम्में वाली पीसीसी सड़कों को दुरूस्थ करने की कवायद का मुहल्ले वासियों को इंतजार है। संकीर्ण रास्ते पर सामने से आती वाहनों को जगह देने के चक्कर में कई मौके पर वाहनों के चक्के नालियों में लटकती दिखती है। नगर परिषद् के प्रशासक एस मरांडी ने टूटी स्लैब के समीप चेतावनी बोर्ड लगाने के साथ शीघ्र ही स्लैब को दुरूस्थ करने का भरोसा दिलाया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।