बाइक सवार को रास्ते में घेरकर मारपीट, चार पर मुकदमा
Pilibhit News - दियोरिया कला के मोहित सिंह ने बताया कि तीन दिन पहले उन्हें बाइक से सामान लेने जाते समय गांव के अमन, सौरभ, लकी और राजू गुप्ता ने रोक लिया। आरोप है कि उन पर लाठी डंडों से हमला किया गया। राहगीरों ने...

दियोरिया कला निवासी मोहित सिंह ने तहरीर में बताया है कि तीन दिन पहले शाम सात बजे मधवापुर बाइक से सामान लेने जा रहे थे। तभी पुरानी रंजिश को लेकर गांव निवासी अमन गुप्ता, सौरभ गुप्ता,लकी गुप्ता पुत्र गण राजू गुप्ता,राजू गुप्ता पुत्र मनमोहन गुप्ता ने पकड़िया नहर से आगे मढ़ी के पास बाइक में डंडा मारकर रोक लिया। आरोप है कि लाठी डंडों से मारपीट करने लगे। चीख पुकार सुनकर राहगीरों ने आकर बीच-बचाव किया। तभी आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए चले गए। तहरीर के आधार पर अमन गुप्ता, सौरभ गुप्ता, लकी गुप्ता ,राजू गुप्ता निवासी दियोरिया कला के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।