अपने एंड्रॉयड फोन में यूज करें iPhone वाला ये मस्त फीचर, अभी करें ट्राई
आईफोन मॉडल्स में मिलने वाला डायनमिक आईलैंड फीचर, फोन इस्तेमाल करने का अनुभव कहीं बेहतर बना देता है। अच्छी बात ये है कि आप यह फीचर किसी भी एंड्रॉयड फोन में यूज कर सकते हैं। आइए इसका तरीका बताएं।

टेक कंपनी ऐपल ने जब अपने iPhone 14 Pro और Pro Max में Dynamic Island फीचर लॉन्च किया, तो यह इनोवेशन सबको बेहद खास लगा और इसके बाद से नए आईफोन इस फीचर के साथ आ रहे हैं। यह फीचर ना केवल डिवाइस को प्रीमियम फील देता है, बल्कि मल्टीटास्किंग और यूजर इंटरफेस को भी स्मार्ट बनाता है। खास बात यह है कि अब आप यही Dynamic Island जैसा एक्सपीरियंस अपने Android फोन में भी पा सकते हैं। आइए बताएं कि आपको क्या करना होगा।
आईफोन में मिलने वाला Dynamic Island दरअसल एक तरह का ‘interactive notification pill’ है। यह डिवाइस के फ्रंट कैमरा कटआउट को एक इन्फॉर्मेशन और कंट्रोल टूल में बदल देता है। इसमें यूजर्स को कॉल्स, नोटिफिकेशंस, म्यूजिक कंट्रोल, चार्जिंग स्टेटस और टाइमर वगैरह का लाइव अपडेट मिलता है और वे बाकी स्क्रीन यूज कर सकते हैं।
सम्बंधित सुझाव
और मोबाइल देखें
अपने फोन में में Dynamic Island लाने के लिए ऐसा करें
डाउनलोड करें ‘DynamicSpot’ ऐप
ऐसे कई ऐप्स हैं, जिनके जरिए यह खास फीचर एंड्रॉयड फोन्स में मिलने लगता है। DynamicSpot भी इनमें से एक है, इसकी मदद लेते हुए खास फीचर का मजा मिलेगा।
प्ले स्टोर से डाउनलोड करें
Google Play Store में जाकर ‘DynamicSpot’ सर्च करें और इंस्टॉल करें। इस ऐप का साइज महज 3 से 5MB है और इसे 4+ स्टार रेटिंग्स दी गई हैं।
ऐप को सेटअप करें
- ऐप ओपेन करें और जरूरी permissions दें, जैसे- notification access, draw over apps, वगैरह की परमिशन इसे देनी होगी।
- उसके बाद आप ये तय कर सकते हैं कि किन ऐप्स के नोटिफिकेशंस Dynamic Island में दिखने चाहिए।
- आप म्यूजिक प्लेयर, चार्जिंग स्टेटस, टाइमर और कॉल नोटिफिकेशन वगैरह को भी enable कर सकते हैं।
- ऐप को सेटअप करने के बाद आपको फोन में डायनमिक आईलैंड जैसे फीचर का मजा मिलने लगेगा।
ध्यान रहे, DynamicSpot ऐप यूज करने से पहले यह तय कर लें कि आप इसे सुरक्षित तरीके से Play Store से ही डाउनलोड करें। ऐप को नोटिफिकेशन एक्सेस देना जरूरी होता है, इसलिए भरोसेमंद डेवलपर वाले ऐप का ही चुनाव करने में समझदारी है। वैसे तो यह फीचर लगभग सभी एंड्रॉयड फोन्स में काम करता है, लेकिन जिनमें पंच होल कैमरा या नॉच होता है, वहां इसका विजुअल एक्सपीरियंस बहुत शानदार होता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।