Delay in Appointment of Yoga Instructors in Dehradun College Due to Contract Recruitment Ban आउटसोर्स भर्तियों पर रोक से अटकी योग प्रशिक्षकों की नियुक्ति, Dehradun Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsDehradun NewsDelay in Appointment of Yoga Instructors in Dehradun College Due to Contract Recruitment Ban

आउटसोर्स भर्तियों पर रोक से अटकी योग प्रशिक्षकों की नियुक्ति

दो बार आदेश होने के बाद भी नियुक्ति न हो पाने पर प्रशिक्षकों ने जताई

Newswrap हिन्दुस्तान, देहरादूनWed, 21 May 2025 04:27 PM
share Share
Follow Us on
आउटसोर्स भर्तियों पर रोक से अटकी योग प्रशिक्षकों की नियुक्ति

देहरादून। जिले के एक इंटर कॉलेज में योग प्रशिक्षक की तैनाती का मामला फिर लटक गया है। इस बार शिक्षा विभाग ने संविदा भर्तियों पर रोक को आधार बनाने हुए योग प्रशिक्षकों की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू नहीं की है। प्रशिक्षक बेरोजगारों ने इस पर नाराजगी जताई है। विदित है कि सरकार ने दिनांक 22 फरवरी 2025 को शासनादेश जारी कर प्रत्येक जनपद के एक सरकारी इंटर कॉलेज में आउटसोर्स के माध्यम से योग प्रशिक्षक तैनात के निर्देश माध्यमिक शिक्षा निदेशक को दिए थे। लेकिन तब इन पदों को केवल 28 फरवरी 2025 तक के लिए ही स्वीकृति दी गई थी।

बाद में सरकार ने योग प्रशिक्षक के पदों की निरन्तरता बनाए रखते हुए 11 अप्रैल 2025 को इन्हें भरने के निर्देश दिए। लेकिन आज तक इन पदों को भरा नहीं जा सका है। योग प्रशिक्षित बेरोजगार महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष अमित नेगी ने बुधवार को इस संदर्भ में सचिवालय में अपर सचिव कार्मिक एवं सतर्कता से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। उन्होंने बताया कि विभाग ने एक बार फिर संविदा भर्तियों पर रोक की वजह से भर्ती रोक दी है। उन्होंने मांग की कि इस संदर्भ में जल्द शिक्षा विभाग के लिए दिशा निर्देश जारी किए जाएं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।