Motorola का वॉटरप्रूफ फोन हुआ सस्ता, कीमत लॉन्च प्राइस से ₹6 हजार कम, 22 मई तक मौका motorola edge 50 featuring ip68 underwater protection in now rupees 6000 cheaper than launch price best deal on flipkart, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़motorola edge 50 featuring ip68 underwater protection in now rupees 6000 cheaper than launch price best deal on flipkart

Motorola का वॉटरप्रूफ फोन हुआ सस्ता, कीमत लॉन्च प्राइस से ₹6 हजार कम, 22 मई तक मौका

मिलिट्री-ग्रेड ड्यूरेबिलिटी और IP68 अंडरवॉटर प्रोटेक्शन वाला शानदार फोन Motorola Edge 50 लॉन्च प्राइस से 6 हजार रुपये सस्ते में मिल रहा है। फ्लिपकार्ट की डील में आप इस फोन को कैशबैक और एक्सचेंज बोनस के साथ भी खरीद सकते हैं।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानWed, 21 May 2025 01:24 PM
share Share
Follow Us on

मोटोरोला ने पिछले साल मिलिट्री-ग्रेड ड्यूरेबिलिटी और IP68 अंडरवॉटर प्रोटेक्शन वाले शानदार फोन Motorola Edge 50 को लॉन्च किया था। लॉन्च के वक्त 8जीबी रैम और 256जीबी के इंटरनल स्टोरेज से लैस इस फोन की कीमत 27,999 रुपये थी। अब यह फोन लॉन्च प्राइस से काफी कम कीमत में मिल रहा है। फ्लिपकार्ट पर चल रही मोबाइल्स बोनांजा सेल में आप मोटोरोला के इस फोन को 6 हजार रुपये कम में खरीद सकते हैं। 22 मई तक चलने वाली इस सेल में यह फोन डिस्काउंट के बाद केवल 21,999 रुपये में आपका हो सकता है।

Motorola का वॉटरप्रूफ फोन हुआ सस्ता, कीमत लॉन्च प्राइस से ₹6 हजार कम, 22 मई तक मौका

फोन खरीदने के लिए अगर आप फ्लिपकार्ट ऐक्सिस बैंक के कार्ड का यूज करेंगे, तो आपको 5 पर्सेंट का कैशबैक मिलेगा। एक्सचेंज ऑफर में यह फोन 13500 रुपये तक और सस्ता हो सकता है। ध्यान रहे कि एक्सचेंज ऑफर में मिलने वाला डिस्काउंट आपके पुराने फोन की कंडीशन, ब्रैंड और कंपनी की एक्सचेंज पॉलिसी पर निर्भर करेगा।

मोटोरोला एज 50 के फीचर और स्पेसिफिकेशन

कंपनी इस फोन में 2712x1220 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.67 इंच का 1.5K pOLED डिस्प्ले दिया गया है। फोन में ऑफर किया जा रहा यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। डिस्प्ले का पीक ब्राइटनेस लेवल 1900 निट्स का है। डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए आपको गोरिल्ला ग्लास 5 मिलेगा। फोन 8जीबी रैम की LPDDR4x रैम और 256जीबी के UFS 2.2 स्टोरेज से लैस है। प्रोसेसर के तौर पर कंपनी इसमें स्नैपड्रैगन 7 जेन 1 ऐक्सेलरेटेड एडिशन दे रही है।

ये भी पढ़ें:24GB रैम वाले फोन ने AnTuTu पर गाड़ा झंडा, गजब है परफॉर्मेंस, बैटरी 7500mAh

फोटोग्राफी के लिए इस फोन में एलईडी फ्लैश के साथ तीन कैमरे दिए गए हैं। इनमें 50 मेगापिक्सल के मेन लेंस के साथ एक 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड ऐंगल कैमरा और एक 10 मेगापिक्सल का टेलिफोटो लेंस शामिल है। वहीं, सेल्फी के लिए आपको इसमें 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देखने को मिलेगा। फोन में दी गई बैटरी 5000mAh की है, जो 68 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। बायोमेट्रिक सिक्योरिटी के लिए आपको इस फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा।

Loading Suggestions...

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।